IND vs ENG: भारत को लगा तगड़ा झटका, शुभमन गिल और आवेश खान के बाद ये खिलाड़ी भी हुआ टेस्ट सीरीज से बाहर
टीम इंडिया (Photo Credits: ICC)

मुंबई: भारतीय टीम को इंग्लैंड (England) के खिलाफ शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज (Test) से पहले बड़ा झटका लगा है. पहले बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubhman Gill) उसके बाद तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) चोट के कारण इंग्लैंड दौरे से बाहर हो गए हैं. अब खबर आ रही हैं कि ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) भी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. आवेश खान और सुंदर दोनों को फिंगर इंजरी आई हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 4 अगस्त से शुरू हो रही है.  Ind vs Eng Test Series: इन भारतीय बल्लेबाजों ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में बनाए है सबसे ज्यादा रन, यहां देखे पूरी लिस्ट

बता दें कि वॉशिंगटन सुंदर और आवेश खान दोनों डरहम में प्रैक्टिस मैच खेल रहे थे. वॉशिंगटन सुंदर को उंगली में चोट लगी है, ये अबतक पता नहीं चला है कि आखिर वो चोटिल कब हुए. आवेश खान के अंगूठे में फ्रैक्चर है.  चोट की वजह से अब सुंदर और आवेश दोनों इंग्लैंड दौरे से बाहर हो चुके हैं.

बुधवार को इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ होने वाले पहले दो टेस्ट मैच के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. इंग्लैंड के हेड कोच क्रिस सिल्वरवुड ने 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी. तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर सर्जरी के बाद अभी तक पूरी तरह फिट नहीं हैं इसलिए आर्चर को टीम में शामिल नहीं किया गया हैं. इसके अलावा क्रिस वोक्स को चोटिल होने के कारण जगह नहीं मिली है. बेन स्टोक्स, जोस बटलर, जॉनी बेयरस्टो और सैम करेन की टीम में वापसी हुई है.

वॉशिंगटन सुंदर के बाहर होने से टीम इंडिया को बड़ा झटका है. वॉशिंगटन सुंदर गेंदबाजी के साथ अच्छी बल्लेबाजी भी कर लेते हैं. सुंदर ने इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में भी 90.50 की औसत से 181 रन बनाए. निचले क्रम में वॉशिंगटन सुंदर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बेहद अहम हथियार साबित हो सकते थे लेकिन अब वो चोट के चलते दौरे से ही बाहर हो गए हैं. कप्तान विराट कोहली की मुश्किलें और बढ़ती हुई नजर आ रही हैं.