IND vs ENG, CWC 2019: भारत बनाम इंग्लैंड मुकाबले से पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुए ये रोमांचक फनी कमेंट्स, पढ़े एक नजर में
भारत बनाम इंग्लैंड मैच को लेकर इंटरनेट यूजर्स ने किए फनी कमेंट्स (Photo Credits: Twitter/ @sagarcasm)

IND vs ENG, ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का रोमांच अपने चरम पर है. टीम इंडिया अपने अगले मुकाबले में रविवार यानि 30 जून को सेमीफाइनल में जगह पक्की करने के लिए बर्मिंघम (Birmingham) के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड (Edgbaston Cricket Ground) में मेजबान टीम इंग्लैंड से मुकाबला करने उतरेगी. इसी बीच मैच से पहले सोशल मीडिया पर कई तरह के कमेंट्स आ रहे हैं जो इस प्रकार हैं-

बता दें कि टीम इंडिया जहां अपने पिछले मुकाबले में कैरेबियन टीम को 125 रनों से मात देते हुए आ रही है, वहीं मेजबान टीम इंग्लैंड को अपने पिछले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 64 रनों से मात खानी पड़ी थी. ऐसे में मेजबान टीम को सेमीफाइनल की होड़ में बने रहने के लिए भारत को किसी भी हाल में हराना ही होगा, लेकिन भारतीय टीम इस समय जिस फॉर्म में चल रही है उसे देखते हुए इंग्लैंड के लिए कल का मैच आसान नहीं होने वाला है.

यह भी पढ़ें- IND vs WI, ICC CWC 2019: भारत की शानदार जीत पर पूनम पांडे ने पार की सारी हद्दें, बोल्ड वीडियो किया शेयर

पॉइंट्स टेबल की बात करें तो टॉप फोर में पिछली बार की विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया अपने 7 मुकाबलों में 6 जीत और 1 हार के साथ 12 (+0.906) अंक लेकर लगभग सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है. वहीं दूसरे स्थान पर भारत 11 (+1.160) अंक, न्यूजीलैंड 11 (+1.028) और इंग्लैंड 8 (+1.051) अंको के साथ है.