IND vs ENG, CWC 2019: इंग्लैंड ने इंडिया को 31 रनों से हराया, जॉनी बेयरस्टो को मिला मैन ऑफ द मैच

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 38वें मुकाबले में आज बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में मेजबान टीम इंग्लैंड ने भारतीय टीम को 31 रनों से हराते हुए वर्ल्ड कप 2019 की अपनी पांचवीं सलफता प्राप्त कर ली है.

इंग्लैंड और भारत के खिलाड़ी (Photo Credits: File Image)

IND vs ENG, ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 38वें मुकाबले में आज बर्मिंघम (Birmingham) के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड (Edgbaston Cricket Ground) में मेजबान टीम इंग्लैंड ने भारतीय टीम को 31 रनों से हराते हुए वर्ल्ड कप 2019 की अपनी पांचवीं सलफता प्राप्त कर ली है. इस जीत के साथ ही मेजबान टीम इंग्लैंड एक बार फिर से सेमीफाइनल की होड़ में शामिल हो गई है. इंग्लैंड का अगला मुकाबला अब 3 जुलाई को न्यूजीलैंड के साथ है, वहीं भारतीय टीम का अगला मुकाबला 2 जुलाई को बांग्लादेश के साथ है.

बता दें कि आज इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में भारत के सामने 7 विकेट के नुकसान पर 338 रनों का लक्ष्य रखने में कामयाब रही. टीम के लिए जॉनी बेयरस्टो ने 111, बेन स्टोक्स ने 79, जेसन रॉय ने 66 और जोए रूट ने 44 रनों का योगदान दिया. टीम इंडिया के लिए आज शमी ने 5 विकेट लिए. शमी के अलावा कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह ने क्रमशः 1-1 विकेट लिए.

यह भी पढ़ें- IND vs ENG, ICC CWC 2019: ट्विटर यूजर्स ने मैच के दौरान स्टेडियम में शशि थरूर को ढूंढ निकाला, ये तस्वीर हुई वायरल

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम निर्धारित ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 306 रन ही बना सकी. टीम इंडिया के लिए आज रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 109 गेदों में 15 चौके की मदद से 102 रनों की पारी खेली. शर्मा के अलावा कप्तान विराट कोहली ने 76 गेदों में 7 चौके की मदद से 66 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा के एक राहुल ने 0, ऋषभ पंत ने 32, हार्दिक पांड्या ने 45, धोनी ने नाबाद 42 और केदार जाधव ने नाबाद 12 रन बनाए.

इंग्लैंड के लिए आज लियाम प्लंकट ने अपने 10 ओवरों के स्पेल में 55 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक ने 3 विकेट लिए. प्लंकट के अलावा क्रिस वोक्स ने 2 विकेट लिया. बता दें कि आज इंग्लैंड के सलामी जॉनी बेयरस्टो को 111 रनों की तूफानी पारी खेलने के लिए मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया है.

Share Now

\