IND vs ENG: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने पिच को लेकर दिया बड़ा बयान, कहीं ये बात

बता दें कि एंडरसन ने कहा कि भारत के पिछले दौरे जब इंग्लैंड की टीम गई थी तब टीम इंडिया ने भी होम एडवांटेज का पूरा फायदा उठाया था और इसी वजह से अब इंग्लैंड भी हिसाब चुकता करना चाहेगी. पहला टेस्ट मैच कल दोपहर 3:30 बजे से नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेला जाएगा.

जेम्स एंडरसन (Photo Credits: Twitter/ICC)

मुंबई: भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच टेस्ट मैच शुरू होने से पहले इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने पिच को लेकर बड़ा बयान दिया हैं. एंडरसन ने कहा है कि खाल खेले जाने वाले ट्रेंट ब्रिज (Trent Bridge) टेस्ट मैच के लिए पिच पर थोड़ी घास रहती है तो फिर टीम इंडिया को इससे कोई शिकायत नहीं होनी चाहिए. इंग्लैंड का मौसम और कंडीशंस हमेशा से ही तेज गेंदबाजों के लिए मददगार साबित हुई है.  ENG vs IND 1st Test Match 2021: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में इन 5 गेंदबाजों के साथ मैदान में उतर सकती है टीम इंडिया

बता दें कि एंडरसन ने कहा कि भारत के पिछले दौरे जब इंग्लैंड की टीम गई थी तब टीम इंडिया ने भी होम एडवांटेज का पूरा फायदा उठाया था और इसी वजह से अब इंग्लैंड भी हिसाब चुकता करना चाहेगी. टीम इंडिया ने अपने फायदे के लिए घरेलू परिस्थितियों का उपयोग किया और मुझे लगता हैं कि बहुत सी टीमें ऐसा करती हैं. पहला टेस्ट मैच कल दोपहर 3:30 बजे से नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेला जाएगा.

पहले टेस्ट मैच के पिच को देखकर लगता है कि इस पर तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिल सकती है. एंडरसन ने सीरीज से पहले किसी भारतीय बल्लेबाज को टारगेट करने की बात नहीं कही हैं. इंग्लैंड के पास जेम्स एंडरस और स्टुअर्ट ब्रॉड के रूप में दो तेज गेंदबाज हैं. नॉटिंघम में इन दोनों गेंदबाजों का रिकॉर्ड भी बहुत बढ़िया है. ऐसे में टीम इंडिया को कड़ी चुनौती मिल सकती हैं.

बता दें कि भारत ने इस मैदान पर पिछले दो टेस्ट नहीं हारे है. 2018 में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 203 रनों से मात दी थी. वहीं, 2014 में दोनों देशों के बीच हुआ मैच ड्रॉ रहा था. एंडरसन ने इस मैदान पर 10 टेस्ट में सबसे ज्यादा 64 विकेट लिए हैं.

Share Now

\