मुंबई: भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच तीसरा टेस्ट मैच कल से लीड्स (Leeds) के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड (Headingley Cricket Ground) में खेला जाएगा. तीसरे टेस्ट से पहले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को लेकर बड़ा बयान दिया हैं. लॉर्ड्स (Lords) में शर्मनाक हार झेलने के बाद इंग्लैंड टीम की निगाहें तीसरे टेस्ट में जोरदार वापसी करने पर है. ENG vs IND 2nd Test Day 5: लॉर्ड्स में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को पटकनी देने के साथ ये मुश्किल रिकॉर्ड भी किए अपने नाम, कप्तान कोहली ने भी हासिल किया ये मुकाम
जेम्स एंडरसन ने लॉर्ड्स टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह के बाउंसर गेंदों को लेकर कहा कि पहली बार मेरे करियर में ऐसा लगा कि कोई गेंदबाज मुझे आउट करने की कोशिश नहीं कर रहा है. लॉर्ड्स में जो भी बल्लेबाज बैटिंग के लिए आ रहे थे वो कह रहे थे कि पिच काफी स्लो है. जब मैं बल्लेबाजी के लिए आया तो बुमराह ने पहली ही गेंद उन्होंने मुझे 90 मील प्रति घंटे की रफ्तार से डाली। अपने करियर में मैंने इससे पहले ऐसा कभी नहीं महसूस किया था. मुझे महसूस हुआ कि बुमराह मुझे आउट करने की कोशिश नहीं कर रहे हैं. वो लगातार छोटी गेंद डाल रहे थे.
An enthralling test match packed with great moments. @lv_cricket best loved moment 🤝 @CurranSM dismissing Kohli #ENGvIND pic.twitter.com/j1q95IVQHl
— England Cricket (@englandcricket) August 17, 2021
बता दें कि लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया के गेंदबाजों ने एंडरसन को लगातार बाउंसर फेक रहे थे. सबसे ज्यादा बुमराह ने बाउंसर डाले. इससे एंडरसन और बुमराह के बीच विवाद बढ़ गया. जब बुमराह बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरे तब एंडरसन ने भी बाउंसर गेंदे डालीं.
लीड्स टेस्ट की बात करें तो, तीसरे टेस्ट से पहले इंग्लिश टीम को मार्क वुड के रूप में बड़ा झटका लगा है. वुड कंधे की चोट के चलते इस अहम टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. मार्क वुड के बाहर होने के बाद इंग्लैंड के कप्तान जो रूट के सामने प्लेइंग इलेवन को लेकर बड़ी समस्या खड़ी हो गई है.