India vs England: ICC विश्व कप बेहद दिलचस्प हो गया है. पिछले बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने इस बार भी सेमीफाइनल में जगह बना ली है. मगर अगली 3 टीम अभी तक फिक्स नहीं हुई है. हालांकि, न्यूजीलैंड और भारतीय टीम के पास सबसे ज्यादा चांस है. मौजूदा समय में पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया 12 अंको के साथ शीर्ष स्थान पर है. दूसरे नम्बर पर न्यूजीलैंड (11 अंक), तीसरे पर भारत (9 अंक) और चौथे पर इंग्लैंड (8 अंक) के साथ बनी हुई हैं.
बुधवार को पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हरा दिया. यह न्यूजीलैंड की इस विश्व कप की पहली हार है. कीवी टीम ने टॉस जीतकर किसी तरह 50 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 237 रनों का स्कोर खड़ा किया. इस लक्ष्य को पाकिस्तान ने 49.1 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया.
यह भी पढ़े: भारत ने वेस्टइंडीज को 125 रनों से दी करारी शिकस्त, शमी ने एक बार फिर बरपाया कहर
बहरहाल, इस जीत से पाकिस्तान की सेमीफाइनल में जाने की उम्मीद बरकरार है. हालांकि उनकी राह आसान नहीं है. पाकिस्तान को अपने आने वाले दो मैचों को जीतना होगा. पाकिस्तान के पास 7 पॉइंट हैं. अगर वह अगले 2 मैच जीतती है तो उसके पास 11 पॉइंट हो जाएंगे. इसके अलावा पाकिस्तान के सेमीफाइनल की राह इंग्लैंड की हार पर भी निर्भर है.
अगर इंग्लिश टीम अपने अगले 2 में से 1 मैच भी हारती है तो पाकिस्तान क्वालीफाई कर सकता है. इंग्लैंड के अगले 2 मुकाबले भारत और न्यूजीलैंड के साथ है. दोनों मुकाबले कड़े हैं. रविवार को भारत और इंग्लैंड के बीच मैच होगा और पूरा पाकिस्तान चाहेगा कि इस मैच को विराट के वीर ही जीते. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रशीद लतीफ़ ने खुद ये बात ट्वीट भी की है. (यह उनका अकाउंट है इसकी पुष्टि नहीं है)
On 30th June India vs England, I Think first time in cricket ( Pakistan & India ) history Pakistanis 🇵🇰 will support India 🇮🇳 because that match also related to qualification for semi final @TheRealPCB @BCCI @ECB_cricket #CWC19 #INDVENG @mak_asif @DrNaumanNiaz @Krick3r
— Rashid Latif راشدلطیف 🇵🇰 राशिद लतीफ़ (@iRashidLatif) June 26, 2019
बता दें कि वैसे पाकिस्तान के अलावा बांग्लादेश और श्रीलंका के पास भी सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका है. बांग्लादेश के पास भी 7 पॉइंट है और 2 मुकाबले बाकी हैं. श्रीलंका के पास 6 अंक है और उसके 3 मुकाबले बाकी हैं.