IND vs ENG: चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम का ऐलान, इस दिग्गज खिलाड़ी की हुई टीम में वापसी
india vs england ( photo credit : PTI)

मुंबई: भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच लीड्स (Leeds) स्थित हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड (Headingley Cricket Ground) में खेले गए तीसरे टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 76 रन और पारी से शिकस्त दी. इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने 5 टेस्ट की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. अभी दो टेस्ट और बाकी हैं. चौथे टेस्ट से पहले इंग्लैंड ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है और कुछ नए खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है. IND vs ENG: लीड्स टेस्ट में जीत का पताका फहराते ही जो रूट ने MS Dhoni के इस खास रिकॉर्ड की बराबरी की

बता दें कि भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम में आलराउंडर क्रिस वोक्स को शामिल किया गया है. विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर की पत्नी को दूसरा बच्चा होगा, ऐसे में वह भी टीम से बाहर हैं. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड की रेस्ट और रोटेशन पॉलिसी की वजह से वोक्स ने पिछले 12 महीने से टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है.

वोक्स को एड़ी में चोट के कारण भारत के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों से बाहर होना पड़ा. इंग्लैंड के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड ने रविवार को कहा कि ऑलराउंडर क्रिस वोक्स ने पूरी फिटनेस हासिल कर ली है और उन्हें भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की टीम में शामिल किया गया है. वोक्स को साकिब महमूद की जगह टीम में जगह दी गई.

आल राउंडर वोक्स को चोट के कारण भारत के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों से बाहर होना पड़ा. इंग्लैंड के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड ने कहा कि ऑलराउंडर क्रिस वोक्स ने पूरी तरफ से फिट है और उन्हें भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की टीम में शामिल किया गया है. वोक्स को जोस बटलर के बदले टीम में शामिल किया गया हैं. सैम बिलिंग्स को कवर के तौर पर 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है.

इस सीरीज का अगला मुकाबला दो सितंबर से छह सितंबर के बीच लंदन स्थित द ओवल मैदान में खेला जाएगा. टीम इंडिया की कोशिश रहेगी वो इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल करे.