IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में इन दिग्गज खिलाड़ियों पर रहेगी सबकी नजर, देखें लिस्ट

टीम इंडिया लॉर्ड्स में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच को जीतकर 1-0 की बढ़त बनाने के इरादे से मैदान में उतरेगी. पहले टेस्ट मैच के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली भारतीय तेज गेंदबाजों और सलामी जोड़ी द्वारा मिली अच्छी शुरुआत से काफी खुश हैं. इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की.

टीम इंडिया (Photo: BCCI Twitter)

मुंबई: इंग्लैंड (England) के खिलाफ यहां ट्रेंट ब्रिज (Trent Bridge) में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले के पांचवें और आखिरी दिन का खेल बारिश के कारण बाधित रहने की वजह से मैच ड्रॉ (Draw) पर समाप्त हुआ. दोनों टीमों को ड्रॉ होने के कारण चार-चार अंक मिले. अब टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 12 अगस्त से लॉर्ड्स (Lord's) में दूसरा टेस्ट मैच खेलना है. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) अभी 0-0 से बराबर है. IND vs ENG: पहला टेस्ट ड्रा होने के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने दिया बड़ा बयान, कहीं ये बातें

टीम इंडिया लॉर्ड्स में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच को जीतकर 1-0 की बढ़त बनाने के इरादे से मैदान में उतरेगी. पहले टेस्ट मैच के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली भारतीय तेज गेंदबाजों और सलामी जोड़ी द्वारा मिली अच्छी शुरुआत से काफी खुश हैं. इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने पहली पारी में 46 रन देकर चार और दूसरी पारी में 64 रन देकर पांच विकेट लिए.

बता दें कि दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली उसी प्लेइंग इलेवन (पहले टेस्ट) के साथ मैदान में उतर सकते हैं. कोहली ने इस टीम कॉम्बिनेशन को सही बताया है.

इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर

विराट कोहली

पहले टेस्ट में कप्तान विराट कोहली का बल्ला नहीं चला और वो पहली पारी में पहली ही गेंद पर आउट हो गए. लेकिन कोहली इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मैच विनर की भूमिका निभा सकते हैं. कोहली इंग्लैंड के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं. कोहली आलोचकों का मुंह बंद करना चाहेंगे.

रोहित शर्मा

पहले टेस्ट में केएल राहुल के साथ शानदार शुरुआत करने वाले रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारत के लिए मैच विनर साबित हो सकते हैं. दूसरे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा से शानदार बल्लेबाजी की उम्मीद होगी. रोहित शर्मा पर सबकी निगाहें होंगी.

जसप्रीत बुमराह

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने पहली पारी में 46 रन देकर चार और दूसरी पारी में 64 रन देकर पांच विकेट लिए. पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड को बैकफुट पर ला दिया था. बुमराह भारतीय टीम के पेस अटैक की सबसे बड़ी ताकत हैं.

Share Now

\