IND vs ENG 5th Test Pitch Report: कल से धर्मशाला में खेला जाएगा पांचवां टेस्ट, हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में किसे मिलेगी मदद? यहां जानें पिच रिपोर्ट

इंग्लैंड ने धर्मशाला टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन घोषित कर दी है. इंग्लैंड की टीम ने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव भी किया है. मार्क वुड की वापसी हुई है. इंग्लैंड ने बुधवार को प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया. इंग्लैंड ने ओली रॉबिन्सनर को ब्रेक दिया है.

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड (England) के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) में अब आखिरी मुकाबले की बारी है. इस सीरीज का पांचवां यानी आखिरी मुकाबला 7 मार्च से धर्मशाला (Dharmashala) में खेला जाएगा. टीम इंडिया पहले 4 में से 3 मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा कर चुकी है, लेकिन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के लिहाज से आखिरी मुकाबला भी काफी अहम होने जा रहा है. IND vs ENG 5th Test: विराट कोहली के कीर्तिमान पर यशस्वी जायसवाल की निगाहें, धर्मशाला टेस्ट में ये बड़े रिकॉर्ड्स तोड़ने के बेहद करीब

टीम इंडिया फिलहाल इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में 3-1 से आगे चल रही है. इस सीरीज का आखिरी मुकाबला 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा. टीम इंडिया जीत के साथ इस सीरीज का अंत करने के लिए मैदान में उतरेगी. वहीं, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के लिए ये मैच काफी अहम रहने वाला है. इस मैच के दौरान वह भारतीय क्रिकेट का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.

ऐसा है धर्मशाला की पिच का मिजाज

धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम की पिच तेज गेंदबाजों को काफी ज्यादा मदद करती है. इस मैदान पर शुरुआत में तेज गेंदबाजों को अच्छी स्विंग मिलती है. हालांकि, इस पिच पर एक समान उछाल है, जिसमें बल्लेबाज क्रीज पर टिक जाने के बाद खूब रन बना सकते हैं. पिच पर बीतते समय के साथ स्पिन गेंदबाजों को भी मदद प्राप्त होती है. ऐसे में जसप्रीत बुमराह, जेम्स एंडरसन और मोहम्मद सिराज को काफी ज्यादा फायदा मिलने की उम्मीद है.

बता दें कि आखिरी टेस्ट मैच में टीम इंडिया 2 बदलाव कर सकती है. खराब फॉर्म में चल रहे रजत पाटीदार प्लेइंग इलेवन से बाहर हो सकते हैं. रजत पाटीदार की जगह देवदत्त पडिक्कल को मौका मिल सकता है. अगर ऐसा होता है तो यह देवदत्त पडिक्कल का डेब्यू टेस्ट मैच होगा.

टेस्ट मैचों के आंकड़े

टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के खिलाफ इंग्लैंड का पलड़ा भारी रहा है. अब तक दोनों टीमें 135 टेस्ट में आमने-सामने हुई हैं. इस दौरान इंग्लैंड की टीम ने 52 में जीत दर्ज की है और टीम इंडिया ने 33 मुकाबले अपने नाम किए हैं. इस बीच 50 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं. भारतीय सरजमीं पर इंग्लैंड ने 68 टेस्ट खेले हैं. इस दौरान इंग्लैंड ने 15 में जीत हासिल की है और 25 में हार का सामना करना पड़ा है. इनके अलावा 28 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं.

इंग्लैंड ने धर्मशाला टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन घोषित कर दी है. इंग्लैंड की टीम ने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव भी किया है. मार्क वुड की वापसी हुई है. इंग्लैंड ने बुधवार को प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया. इंग्लैंड ने ओली रॉबिन्सनर को ब्रेक दिया है.

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सरफराज खान, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स, टॉम हार्टली, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन, शोएब बशीर.

Share Now

\