IND vs ENG 4th Test: इस दिग्गज खिलाड़ी ने टीम इंडिया को बताया जीत का फॉर्मूला, यहां पढ़ें पूरी खबर

बता दें कि भारत ने इंग्लैंड के सामने 368 रनों का लक्ष्य रखा हैं. जवाब में इंग्लैंड ने बिना किसी नुकसान के 77 रन बना लिए हैं और पांचवे दिन का खेल अभी बाकी है. इंग्लैंड को अभी भी जीत के लिए 291 रन बनाने हैं और उनके सभी 10 विकेट सुरक्षित हैं.

ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच लंदन (London) स्थित द ओवल (The Oval) में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने भारत द्वारा जीत के लिए दिए गए 368 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 77 रन बना लिए हैं. इंग्लैंड को चौथा टेस्ट मुकाबला जीतने के लिए अब भी 291 रनों की जरूरत है. इस बीच भारत के पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की हैं.  ENG vs IND 4th Test Day 4 (Lunch Report): चौथे दिन का लंच हुआ घोषित, ऋषभ पंत और शार्दुल ठाकुर भारतीय पारी संवारने में जुटे

आकाश चोपड़ा ने कहा है कि अगर भारत को जीत हासिल करनी है तो फिर रविंद्र जडेजा को कम से कम तीन विकेट चटकाने ही पड़ेंगे. आकाश के अनुसार मैच के आखिरी दिन आलराउंडर रविंद्र जडेजा को बेहतर प्रदर्शन करना जरूरी है.

आकाश चोपड़ा ने कहा कि रविंद्र जडेजा को विकेट चटकाने होंगे तभी टीम इंडिया मैच में वापसी कर पाएगी. मैच के आखिरी दिन अगर रविंद्र जडेजा तीन या उससे ज्यादा विकेट नहीं लेते हैं तो फिर भारत ये मुकाबला नहीं जीतेगा. इस पिच पर तेज गेंदबाजों के लिए सभी 10 विकेट निकालना आसान नहीं हैं. ओवल की पिच बिल्कुल फ्लैट है और बल्लेबाजी के लिए काफी आसान है. मैच अभी भी भारत केपक्ष में है क्योंकि 291 रन बनाना आसान बात नहीं हैं.

बता दें कि भारत ने इंग्लैंड के सामने 368 रनों का लक्ष्य रखा हैं. जवाब में इंग्लैंड ने बिना किसी नुकसान के 77 रन बना लिए हैं और पांचवे दिन का खेल अभी बाकी है. इंग्लैंड को अभी भी जीत के लिए 291 रन बनाने हैं और उनके सभी 10 विकेट सुरक्षित हैं. टीम इंडिया के गेंदबाजों को अभी तक कोई सफलता नहीं मिली हैं. ऐसे में मैच के आखिरी दिन गेंदबाजों से काफी उम्मीदें हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

Inspector Zende on Netflix: मनोज बाजपेयी और जिम सरभ नेटफ्लिक्स की एक्शन-कॉमेडी फिल्म 'इंस्पेक्टर जेंडे' में साथ आएंगे नजर, फरवरी के अंत में शूटिंग होगी पूरी

WI vs BAN, 3rd T20I Match Live Streaming In India: वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच आज खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

West Indies vs Bangladesh, 3rd T20I Match Pitch Report And Weather Update: किंग्सटाउन में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज मचाएंगे तांडव या बांग्लादेश के गेंदबाज दिखाएंगे अपना जलवा, मैच से पहले यहां जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

West Indies vs Bangladesh, 3rd T20I Match Preview: तीसरे टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज को कराकर सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहेगी बांग्लादेश, मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकार्ड्स, पिच रिपोर्ट मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\