IND vs ENG 4th Test: इस दिग्गज खिलाड़ी ने विराट कोहली को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी, यहां पढ़ें पूरी खबर
चौथे टेस्ट में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का जादू चला. रोहित शर्मा ने केएल राहुल के साथ मिलकर टीम इंडिया को एक मजबूत शुरुआत दिलाई बल्कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी बड़ा मुकाम हासिल कर लिया. भारत के लिए ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में आउट होने वाले खिलाड़ी रोहित शर्मा (127), केएल राहुल (46) और चेतेश्वर पुजारा (61) हैं.
मुंबई: भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच लंदन (London) स्थित द ओवल (The Oval) मैदान में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने तीन विकेट के नुकसान पर 270 रन बनाए हैं. टीम इंडिया ने दूसरी पारी में अबतक इंग्लैंड पर 171 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. टीम इंडिया की तरफ से कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) 37 गेंद में चार चौके की मदद से 22 और ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) 33 गेंद में दो चौके की मदद से 9 रन बनाकर नाबाद हैं. ENG vs IND 4th Test Day 3: तीसरे दिन का खेल हुआ खत्म, भारत ने बनाए 270/3, मिली 171 रनों की बढ़त
इस बीच भारत के पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने विराट कोहली को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है. उन्होंने कहा है कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली खेल के चौथे दिन बड़ी पारी खेलेंगे.
आकाश चोपड़ा ने कहा कि चौथे दिन सबकी निगाहें कप्तान विराट कोहली पर होगी. अभी दो दिन का खेल बाकी हैं और इस प्लेयर की अभी जरूरत है. अगर आपको जीत हासिल करनी है तो फिर कोहली को बड़ी पारी खेलनी होगी. पिछली दो पारियों में उन्होंने अर्धशतक लगाया है और ऐसा लगता है कि वो फॉर्म में आ रहे हैं.
बता दें कि इससे पहले आकाश चोपड़ा ने रोहित शर्मा के शतक को लेकर भी भविष्यवाणी की थी जो सच साबित हुई. आकाश चोपड़ा ने कहा था कि तीसरे दिन रोहित शर्मा बड़ी पारी खेलेंगे और ऐसा ही हुआ. रोहित शर्मा ने दूसरी पारी में विदेशी सरजमीं पर अपना पहला टेस्ट शतक जमाया. रोहित शर्मा ने 256 गेंद पर 127 रनों की शानदार पारी खेली और भारतीय टीम को एक मजबूत स्थिति में पहुंचाया. अपनी इस पारी के दौरान रोहित शर्मा ने 14 चौके और 1 छक्का लगाया.
चौथे टेस्ट में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का जादू चला. रोहित शर्मा ने केएल राहुल के साथ मिलकर टीम इंडिया को एक मजबूत शुरुआत दिलाई बल्कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी बड़ा मुकाम हासिल कर लिया. भारत के लिए ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में आउट होने वाले खिलाड़ी रोहित शर्मा (127), केएल राहुल (46) और चेतेश्वर पुजारा (61) हैं. मेजबान टीम इंग्लैंड के लिए ओली रॉबिन्सन ने दो और जेम्स एंडरसन ने एक सफलता प्राप्त की है.