IND vs ENG 4th Test: इस दिग्गज खिलाड़ी ने टीम इंडिया को जीत के लिए दिया ये मूल मंत्र, यहां पढ़ें पूरी खबर

इस बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया को जीतने का एक मूल मंत्र दिया हैं. सलमान बट्ट ने कहा है कि अगर टीम इंडिया को चौथे टेस्ट में जीत हासिल करनी है तो फिर दूसरी पारी में उन्हें कम से कम 350 रन जरूर बनाने पड़ेंगे.

इंग्लैंड बनाम भारत मैच का दृश्य (Photo Credits: ICC)

मुंबई: भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच खेले जा रहे द ओवल (The Oval) टेस्ट में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 43 रन बनाए हैं. टीम के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 56 गेंद में दो चौके की मदद से 20 और केएल राहुल (KL Rahul) 41 गेंद में चार चौके की मदद से 22 रन बनाकर नाबाद हैं. भारतीय टीम पहली पारी के आधार पर अब भी इंग्लैंड से 56 रनों से पीछे है.  ENG vs IND 4th Test Day 2: दूसरे दिन का खेल हुआ खत्म, टीम इंडिया दूसरी पारी में 43/0

इस बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया को जीतने का एक मूल मंत्र दिया हैं. सलमान बट्ट ने कहा है कि अगर टीम इंडिया को चौथे टेस्ट में जीत हासिल करनी है तो फिर दूसरी पारी में उन्हें कम से कम 350 रन जरूर बनाने पड़ेंगे. इस टेस्ट मुकाबले में काफी समय बचा हुआ है और इसी वजह से इंग्लैंड के सामने कम से कम 250 रनों का लक्ष्य रखना पड़ेगा.

सलमान बट्ट ने कहा कि अभी सिर्फ दो दिन का खेल हुआ हैं. टीम इंडिया के पास बड़ा स्कोर बनाने का सुनहरा मौका है. इंग्लैंड ने जो 99 रनों की बढ़त हासिल की है वो इंग्लैंड काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकती है. बट्ट के मुताबिक टीम इंडिया को ऐसा महसूस हो रहा होगा कि उन्हें कम से कम दूसरी पारी में 350 रन बनाने होंगे. अगर टीम इंडिया ऐसा करने में सफल हो जाती हैं, तो उनके गेंदबाजों के सामने 250 रन डिफेंड करने के लिए होंगे. टीम इंडिया के गेंदबाजों के पास इंग्लैंड को ऑल आउट करने का पूरा मौका रहेगा.

सलमान बट्ट ने कहा कि ओवल की पिच पर तीसरे दिन बल्लेबाजी करना सबसे आसान होगा. सामान्य तौर पर किसी भी टेस्ट मुकाबले में तीसरे दिन बल्लेबाजी करने में काफी मदद मिलती है. टीम इंडिया के टॉप 4 बल्लेबाजों से काफी ज्यादा उम्मीदें टिकी हैं. टीम इंडिया के दोनों सलामी बल्लेबाज इस वक्त काफी शानदार लय में बल्लेबाजी कर रहे हैं.

बता दें कि सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 15000 रन बनाने वाले आठवें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. देश के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है. आज अगर रोहित शर्मा 60 रन बनाने में और कामयाब होते हैं तो टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 3000 रन दर्ज हो जाएंगे. फिलहाल शर्मा के नाम टेस्ट क्रिकेट में 2940 रन दर्ज है.

Share Now

संबंधित खबरें

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Scorecard: बुलावायो में हेनिल पटेल की आंधी में उड़े यूएसए के बल्लेबाज, टीम इंडिया को जीत के लिए मिला 108 रनों का टारगेट, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Live Toss And Scorecard: बुलावायो में टीम इंडिया के कप्तान आयुष म्हात्रे ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Winner Prediction: रोमांचक मुकाबले में यूएसए को हराकर टूर्नामेंट जीत के साथ आगाज करना चाहेगी टीम इंडिया, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Weather Update: बुलावायो में बारिश बनेगी विलेन या खेला जाएगा पूरा मुकाबले; मैच से पहले मौसम का हाल

\