IND vs ENG 4th Test: इन भारतीय बल्लेबाजों ने बनाए हैं सबसे तेज टेस्ट अर्धशतक, यहां देखें पूरी लिस्ट
शार्दुल ठाकुर (Photo Credits: BCCI)

मुंबई: भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच लंदन (London) स्थित द ओवल (The Oval) मैदान में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 43 रन बनाए हैं. टीम के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 56 गेंद में दो चौके की मदद से 20 और केएल राहुल (KL Rahul) 41 गेंद में चार चौके की मदद से 22 रन बनाकर नाबाद हैं. भारतीय टीम पहली पारी के आधार पर अब भी इंग्लैंड से 56 रनों से पीछे है. Ind vs Eng 2021: शार्दूल और बुमराह ने किया कमाल, कप्तान कोहली का बल्ला भी बोला, आज का दिन अहम

सबसे तेज टेस्ट अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाजों में मिस्बाह-उल-हक़ के बाद डेविड वॉर्नर का नंबर आता है. भारत की तरफ से तीन बल्लेबाजों ने सबसे तेज अर्धशतक ठोका हैं.

भारत की तरफ से सबसे तेज टेस्ट अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज-

कपिल देव

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव के नाम भारत की तरफ से सबसे तेज टेस्ट अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड है. कपिल देव ने 1982 में पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ 30 गेंदों में अर्धशतक लगाया था. कपिल देव के इस जबरदस्त रिकॉर्ड के बावजूद भारत को कराची में खेले गए उस टेस्ट में एक पारी और 86 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा.

शार्दुल ठाकुर

भारत और इंग्लैंड बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने सिर्फ 31 गेंदों में अर्धशतक जड़ा डाला. ओवल टेस्ट में शार्दुल ठाकुर ने 36 गेंदों में सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से 57 रनों की तूफानी पारी खेली. शार्दुल ने महान ऑलराउंडर इयान बॉथम का रिकॉर्ड तोड़ते हुए इंग्लैंड में सबसे तेज़ टेस्ट अर्धशतक का रिकॉर्ड भी बनाया.

वीरेंदर सहवाग

टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग ने 2008 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में सिर्फ 32 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था. इस टेस्ट मैच में सहवाग ने 68 गेंदों पर 83 रनों की बेहतरीन पारी खेली थीं. भारत ने वीरेंदर सहवाग के बेहतरीन अर्धशतक की मदद से सिर्फ 4 विकेट खोकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की.