Ind vs Eng 4th Test 2021: चौथे टेस्ट में महज 5 रन बनाते ही Joe Root तोड़ देंगे सहवाग का ये बड़ा रिकॉर्ड, मैथ्यू हेडन और माइकल क्लार्क भी खतरे में

इस मुकाबले में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जो रूट अगर पांच रन बनाने में और कामयाब होते हैं तो वह टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ देंगे.

जो रूट (Photo Credits: Twitter)

Ind vs Eng 4th Test Match 2021: भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच जारी चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला का चौथा एवं आखिरी मुकाबला चार मार्च से आठ मार्च के बीच अहमदाबाद (Ahmedabad) स्थित नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम (Narendra Modi Cricket Stadium) में खेला जाएगा. इस मुकाबले में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जो रूट (Joe Root) अगर पांच रन बनाने में और कामयाब होते हैं तो वह टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) को पीछे छोड़ देंगे.

वीरेंद्र सहवाग ने भारतीय टीम के लिए 104 टेस्ट क्रिकेट मैच खेलते हुए 180 पारियों में 49.3 की एवरेज से 8586 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 23 शतक और 32 अर्धशतक दर्ज है. सहवाग का टेस्ट क्रिकेट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 319 रन है. इसके अलावा उन्होंने इतने ही मुकाबलों की 15 पारियों में गेंदबाजी करते हुए छह विकेट चटकाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 18 रन खर्च कर दो विकेट है.

यह भी पढ़ें- Ind vs Eng T20 Series 2021: विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच T20 क्रिकेट में यह खास रिकॉर्ड बनाने की मची होड़

इसके अलावा रूट अगर चौथे टेस्ट मुकाबले में 44 रन बनाने में कामयाब होते हैं तो वह ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) और 62 रन बनाते हैं तो पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क (Michael Clarke) को भी टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में पीछे छोड़ देंगे. हेडन ने टेस्ट क्रिकेट में 103 मैच खेलते हुए 184 पारियों में 8625 और माइकल क्लार्क ने 115 मैच खेलते हुए 198 पारियों में 8643 रन बनाए हैं.

बात करें जो रूट के टेस्ट करियर के बारे में तो उन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए अबतक 102 मैच खेलते हुए 187 पारियों में 49.6 की एवरेज से 8582 रन बनाए हैं. रूट के नाम टेस्ट क्रिकेट में 20 शतक और 49 अर्धशतक दर्ज है.

Share Now

संबंधित खबरें

India vs New Zealand 3rd ODI Match Scorecard: इंदौर में न्यूजीलैंड ने रचा नया इतिहास, भारत में पहली बार जीती वनडे सीरीज, निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया को 41 रनों से रौंदा; यहां IND बनाम NZ मैच का स्कोरकार्ड

Afghanistan vs West Indies T20I Stats: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें

Afghanistan vs West Indies, 1st T20I Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज के बीच पहला टी20 मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

Afghanistan vs West Indies, 1st T20I Match Preview: कल अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेला जाएगा पहला टी20 मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\