Ind vs Eng 4th Test Match 2021: भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच अहमदाबाद (Ahmedabad) में जारी चौथे टेस्ट मुकाबले की दूसरी पारी में भारतीय दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने मेहमान टीम के अनुभवी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) को आउट करते हुए टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज कर्टली एम्ब्रोस (Curtly Ambrose) को पीछे छोड़ दिया है. कर्टली एम्ब्रोस ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में 405 विकेट चटकाए हैं. वहीं अश्विन ने नाम अब 406 विकेट हो गए हैं.
बता दें कि एम्ब्रोस ने वेस्टइंडीज के लिए 98 टेस्ट मैच खेलते हुए 179 पारियों में 21.0 की एवरेज से 405 विकेट चटकाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 22 बार पांच और 21 बार चार विकेट लेने का कारनामा है. टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 45 रन खर्च कर आठ विकेट है. वहीं बात करें अश्विन के टेस्ट क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने खबर लिखे जाने तक 78 मैच खेलते हुए 146 पारियों में 406 विकेट चटकाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 29 बार पांच और 19 बार चार विकेट लेने का कारनामा है. अश्विन का टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 59 रन खर्च कर सात विकेट है.
बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) और भारतीय महान स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) भी अश्विन से महज कुछ दुरी पर हैं. वसीम अकरम ने टेस्ट क्रिकेट में 104 मैच खेलते हुए 181 पारियों में 414 और हरभजन सिंह ने भारत के लिए 103 मैच खेलते हुए 190 पारियों में 417 विकेट चटकाए हैं.