इशांत शर्मा ने 100वां टेस्ट खेलकर रिकॉर्ड तो बना लिया मगर ये बड़ा काम अभी तक नहीं कर सके, लक्ष्मण-कुक और लैंगर भी इससे वंचित

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा बुधवार यानि आज इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का 100वां मुकाबला खेल रहे हैं. टेस्ट क्रिकेट के अलावा उन्होंने देश के लिए 80 वनडे मैच खेलते हुए 78 पारियों में 115 और 14 T20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेलते हुए 14 पारियों में आठ विकेट चटकाए हैं.

इशांत शर्मा (Photo Credits: Twitter/ICC)

Ind vs Eng 3rd Test Match 2021: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) बुधवार यानि आज इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम (Narendra Modi Cricket Stadium) में अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का 100वां मुकाबला खेल रहे हैं. टेस्ट क्रिकेट के अलावा उन्होंने देश के लिए 80 वनडे मैच खेलते हुए 78 पारियों में 115 और 14 T20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेलते हुए 14 पारियों में आठ विकेट चटकाए हैं.

आपको जानकर ताजुब होगा कि इतने मुकाबले खेलने के बावजूद इशांत शर्मा को देश के लिए अबतक एक भी वर्ल्ड कप खेलने का मौका नहीं मिला है. शर्मा विश्व के ऐसे एक मात्र क्रिकेटर नहीं हैं जिन्हें वर्ल्ड कप खेलने का मौका नहीं मिला है. इस लिस्ट में देश के पूर्व महान बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman), इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलेस्टेयर कुक (Alastair Cook), ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज जस्टिन लैंगर (Justin Langer) और इंग्लैंड के कोलिन कोड्रे (Colin Cowdrey) जैसे दिग्गजों का भी नाम शामिल है.

यह भी पढ़ें- Ind vs Eng 3rd Test 2021: 100वें टेस्ट मुकाबले में Ishant Sharma का जलवा, टेस्ट क्रिकेट में इस दिग्गज तेज गेंदबाज का तोड़ा बड़ा रिकॉर्ड

वीवीएस लक्ष्मण ने भारत के लिए 134 टेस्ट क्रिकेट मैच खेलते हुए 225 पारियों में 8781 और 86 वनडे मैच खेलते हुए 83 पारियों में 2338 रन बनाए हैं. इसके अलावा एलेस्टेयर कुक ने इंग्लैंड के लिए 161 टेस्ट मैच खेलते हुए 291 पारियों में 12472 रन और वनडे क्रिकेट में 92 मैच खेलते हुए 92 पारियों में 3204 रन बनाए हैं.

इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज जस्टिन लैंगर ने टेस्ट क्रिकेट में 105 मैच खेलते हुए 7696 और वनडे में आठ मैच खेलते हुए 160 इसके अलावा इंग्लैंड के कोलिन कोड्रे ने 114 टेस्ट क्रिकेट मैच में 7624 और एक वनडे में एक रन बनाए हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

Sunrisers Eastern Cape vs Mi Cape Town, 1st Match Key Players To Watch Out: सनराइजर्स ईस्टर्न केप और एमआई केप टाउन के बीच आज खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर

Sunrisers Eastern Cape vs Mi Cape Town, 1st Match Pitch Report And Weather Update: मिनी आईपीएल में आज सनराइजर्स ईस्टर्न केप और एमआई केप टाउन के बीच होगी कांटे की टक्कर, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

Ahmedabad: शख्स ने अपनी पूर्व प्रेमिका को प्राइवेट फोटो लीक करने की धमकी देकर अगवा किया, ब्रेकअप के बाद चलती कार में बेल्ट और चाकू से किया वार

SEC vs MICT, SA20 2025 1st Match Preview: आज सनराइजर्स ईस्टर्न केप और एमआई केपटाउन के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें हेड टू हेड, पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी जानकारी

\