Ind vs Eng 3rd Test 2021: तीसरे टेस्ट मुकाबले में एक दो नहीं बल्कि दोनों टीमों की तरफ से लगने वाली है रिकॉर्ड की झड़ी, यहां पढ़ें सब एक नजर में
भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच जारी चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला का तीसरा मुकाबला 24 मार्च से 28 मार्च के बीच अहमदाबाद स्थित नवनिर्मित मैदान सरदार पटेल गुजरात स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला डे-नाईट होगा. मैच के दौरान दोनों टीमों के कई खिलाड़ी प्रमुख रिकॉर्ड बना सकते हैं, जो इस प्रकार है-
Ind vs Eng 3rd Test Match 2021: भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच जारी चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला का तीसरा मुकाबला 24 मार्च से 28 मार्च के बीच अहमदाबाद (Ahmedabad) स्थित नवनिर्मित मैदान सरदार पटेल गुजरात स्टेडियम (Sardar Patel Gujarat Stadium) में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला डे-नाईट होगा. मैच के दौरान दोनों टीमों के कई खिलाड़ी प्रमुख रिकॉर्ड बना सकते हैं, जो इस प्रकार है-
- मेहमान टीम के कप्तान जो रूट (Joe Root) तीसरे टेस्ट मुकाबले में अगर 98 रन बनाने में कामयाब होते हैं तो वह टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (8586), ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन (8625) और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क (8643) को पीछे छोड़ देंगे. बता दें कि रूट ने फिलहाल इंग्लैंड के लिए 101 टेस्ट क्रिकेट मैच खेलते हुए 185 पारियों में 49.97 की एवरेज से 8546 रन बनाए हैं.
- टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली तीसरे टेस्ट मुकाबले में 96 रन बनाते ही टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में वेस्टइंडीज के डेसमंड हेन्स (7487), क्लाइव लॉयड (7515), ऑस्ट्रेलिया के मार्क टेलर (7525), पाकिस्तान के मोहम्मद यूसुफ (7530), ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ (7540) और वेस्टइंडीज के गॉर्डन ग्रीनिज (7558) को पीछे छोड़ देंगे. कोहली के नाम टेस्ट क्रिकेट में फिलहाल 7463 रन दर्ज है.
- भारत के मध्यक्रम के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा तीसरे टेस्ट मैच में 135 रन बनाते ही टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में वेस्टइंडीज के रोहन कन्हाई (6227), ऑस्ट्रेलिया के माइकल हसी (6235) और श्रीलंका के अरविंद डी सिल्वा (6361) को पीछे छोड़ देंगे. पुजारा के नाम टेस्ट क्रिकेट में फिलहाल 6227 रन दर्ज है.
- इसके अलावा इंग्लैंड के उपकप्तान बेन स्टोक्स तीसरे टेस्ट मुकाबले में 13 रन बनाते ही अपने हमवतन खिलाड़ी हरबर्ट सटक्लिफ को टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में पीछे छोड़ देंगे. सटक्लिफ ने टेस्ट क्रिकेट में 4555 रन बनाए हैं, वहीं स्टोक्स के नाम फिलहाल 4543 रन दर्ज है.
- इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) अगर तीसरे टेस्ट मुकाबले में नौ विकेट चटकाने में कामयाब होते हैं तो वह टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में अनिल कुंबले (619) को पीछे छोड़ते हुए टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन जाएंगे. एंडरसन के नाम टेस्ट क्रिकेट में फिलहाल 611 विकेट दर्ज है.
- भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में अबतक 99 मैच खेलते हुए 179 पारियों में 302 विकेट चटकाए हैं. तीसरे मुकाबले में अगर उनका जादू मैदान में चला तो वह टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में न्यूजीलैंड के टिम साउथी (302), इंग्लैंड के फ्रेड ट्रूमैन (307), वेस्टइंडीज के लांस गिब्स (309), दक्षिण अफ्रीका के मोर्ने मोर्कल (309), ऑस्ट्रेलिया के ब्रेट ली (310), भारत के जहीर खान (311) और ऑस्ट्रेलिया के मिशेल जॉनसन (313) को पीछे छोड़ देंगे.
- बता दें कि अहमदाबाद के सरदार पटेल गुजरात स्टेडियम में उतरते ही इशांत शर्मा भारत के लिए 100 टेस्ट क्रिकेट मैच खेलने वाले 11वें खिलाड़ी बन जाएंगे. उन्होंने फिलहाल देश के लिए 99 टेस्ट मैच खेलते हुए 302 विकेट चटकाए हैं.
- इसके अलावा इशांत शर्मा भारत के लिए सर्वाधिक टेस्ट क्रिकेट खेलने के मामले में पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) को पीछे भी छोड़ देंगे. अजहरुद्दीन ने देश के लिए 99 टेस्ट क्रिकेट मैच खेले हैं. वहीं सरदार पटेल गुजरात स्टेडियम में उतरते ही शर्मा के नाम 100 टेस्ट मैच हो जाएंगे.
बता दें कि इशांत शर्मा ने देश के लिए अबतक 99 टेस्ट क्रिकेट मैच खेलते हुए 179 पारियों में 32.2 की एवरेज से 302 विकेट चटकाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 11 बार पांच और 10 बार चार विकेट लेने का कारनामा है. टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 74 रन खर्च कर सात विकेट है. इसके अलावा उन्होंने देश के लिए इतने ही मैचों की 133 पारियों में एक अर्धशतक सहित 736 रन बनाए हैं.