Ind vs Eng 3rd Test 2021: तीसरे टेस्ट मुकाबले से पहले कप्तान विराट कोहली बहा रहे हैं जमकर पसीना, देखें तस्वीरें
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज एवं कप्तान विराट कोहली ने शुक्रवार यानी आज अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में वह एक्सरसाइज करते हुए नजर आ रहे हैं. कोहली ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा, 'स्थिरता सफलता की चाभी है.'
नई दिल्ली, 19 फरवरी: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज एवं कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने शुक्रवार यानी आज अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट से अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में वह एक्सरसाइज करते हुए नजर आ रहे हैं. कोहली ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा, 'स्थिरता सफलता की चाभी है.' बता दें कोहली मौजूदा समय में भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच जारी चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला में व्यस्त हैं. इस सीरीज का तीसरा मुकाबला 24 फरवरी से 28 फरवरी के बीच सरदार पटेल गुजरात स्टेडियम (Sardar Patel Gujarat Stadium) में खेला जाएगा.
मौजूदा समय में दोनों टीमें टेस्ट सीरीज में 1-1 से बराबरी पर चल रही हैं. मेहमान टीम इंग्लैंड ने भारत को जहां पहले टेस्ट मैच में 227 रनों से हराया था, वहीं टीम इंडिया ने पलटवार करते हुए मेहमान टीम को दूसरे टेस्ट मैच में 317 रनों से शिकस्त दी थी. टेस्ट सीरीज के शुरुवाती दोनों मुकाबले चेन्नई (Chennai) स्थित एम ए चिदंबरम स्टेडियम (M. A. Chidambaram Stadium) में खेले गए थे.
बात करें विराट कोहली के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए अबतक 89 टेस्ट क्रिकेट मैच खेलते हुए 151 पारियों में 52.9 की एवरेज से 7463 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 27 शतक और 25 अर्धशतक दर्ज है. टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 254 रन है.
टेस्ट क्रिकेट के अलावा उन्होंने देश के लिए 251 वनडे मैच खेलते हुए 242 पारियों में 59.3 की एवरेज से 12040 रन बनाए हैं. वनडे में उनके नाम 43 शतक और 60 अर्धशतक दर्ज है. इसके अलावा उन्होंने देश के लिए 85 T20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेलते हुए 79 पारियों में 50.5 की एवरेज से 2928 रन बनाए हैं. T20 प्रारूप में उनके नाम 25 अर्धशतक दर्ज है.