Ind Vs Eng 2nd Test Match 2021: भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच आज चेन्नई (Chennai) स्थित एम.ए. चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम (M. A. Chidambaram Stadium) में खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम ने मेहमान टीम इंग्लैंड को 317 रनों से शिकस्त देते हुए पहले टेस्ट मुकाबले में मिली हार का भी बदला ले लिया है. इंग्लैंड के खिलाफ मिली इस शानदार जीत के बाद टीम इंडिया की चारो तरफ जमकर प्रशंसा हो रही है. इस बीच इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने भी ट्विटर पर ट्वीट करते हुए भारतीय टीम को बधाई दी है और साथ ही तंज भी कसा है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'बधाई हो इंडिया, इंग्लैंड बी को हराने के लिए.'
बता दें टेस्ट मैच के दौरान केविन पीटरसन भारत के टॉस जीतने को लेकर इंग्लैंड की बुरी हालत का कारण बता रहे थे लेकिन सच तो ये है कि इस मुकाबले में टीम इंडिया ने बेहतरीन खेल दिखाया है और मेहमान टीम बेहद औसत दर्जे की प्रदर्शन कर पाई.
Badhai ho india 🇮🇳,England B Ko harane ke liye 😉
— Kevin Pietersen🦏 (@KP24) February 16, 2021
यह भी पढ़ें- Ind Vs Eng 3rd Test Match 2021: दूसरी मैच में मिली हार के बाद इंग्लैंड की टीम ने किया ये बड़ा बदलाव
इससे पहले उन्होंने पहले टेस्ट मुकाबले में मिली इंग्लैंड की जीत पर ट्वीट करते हुए लिखा था, 'इंडिया, याद नहीं मैंने पहले ही चेतावनी दी थी की इतना जश्न ना मनाएं जब आपने ऑस्ट्रेलिया को उनके घर पर हराया था.'
गौरतलब हो कि भारत बनाम इंग्लैंड के बीच जारी चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा एवं चौथा मुकाबला क्रमशः 24 फरवरी से 28 फरवरी और चार मार्च से आठ मार्च के बीच अहमदाबाद (Ahmedabad) स्थित सरदार पटेल गुजरात स्टेडियम (Sardar Patel Gujarat Stadium) में खेला जाएगा. तीसरा टेस्ट मैच डे-नाईट है.