Ind Vs Eng 2nd Test Match 2021: भारत बनाम इंग्लैंड के बीच चेन्नई (Chennai) में जारी दूसरे टेस्ट मुकाबले की दूसरी पारी में जहां एक तरफ से सभी बल्लेबाज पवेलियन लौट रहे हैं, वहीं दूसरी छोर से भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) मैदान में डटकर अकेले विपक्षी गेंदबाजों का सामना कर रहे हैं. विराट कोहली फिलहाल चेपक में 83 गेंदों का सामना कर पांच चौके की मदद से 35 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं मैदान में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) 35 गेंद में पांच चौके की मदद से 30 रन बनाकर उनका भरपूर साथ दे रहे हैं. टीम इंडिया ने दूसरी पारी में अबतक कुल छह विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए हैं.
मैच के दौरान कप्तान विराट कोहली ने आज टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड बून (David Boon) को पीछे छोड़ दिया है. बून ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 107 टेस्ट क्रिकेट मैच खेलते हुए 190 पारियों में 43.6 की एवरेज से 7422 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 21 शतक और 32 अर्धशतक दर्ज है. टेस्ट क्रिकेट में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 200 रन है.
टेस्ट क्रिकेट के अलावा बून ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 181 वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेलते हुए 177 पारियों में 37.0 की एवरेज से 5964 रन बनाए हैं. वनडे में उनके नाम पांच शतक और 37 अर्धशतक दर्ज है.
वहीं बात करें विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने खबर लिखे जानें तक 89 मैच खेलते हुए 151 पारियों में 7436 रन बना लिए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 27 शतक और 24 अर्धशतक दर्ज है. टेस्ट क्रिकेट में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 254 रन है.