IND vs ENG 2nd Test Day 2: भारतीय टीम ने इंग्लैंड पर कसा शिकंजा, लंच तक मेहमान टीम के 4 प्रमुख खिलाड़ी लौटे पवेलियन

भारत द्वारा पहली पारी में बनाए गए 329 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम अपनी पहली पारी में लंच घोषित होने तक चार विकेट के नुकसान पर 39 रन बनाकर मैदान में संघर्ष कर रही है.

टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter/BCCI)

Ind vs Eng 2nd Test Match 2021: भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच चेन्नई (Chennai) स्थित एम.ए. चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम (M. A. Chidambaram Stadium) में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया ने मेहमान टीम इंग्लैंड के उपर अपना दबाव बनाना शुरू कर दिया है. भारत द्वारा पहली पारी में बनाए गए 329 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम अपनी पहली पारी में लंच घोषित होने तक चार विकेट के नुकसान पर 39 रन बनाकर मैदान में संघर्ष कर रही है. इंग्लैंड के लिए मौजूदा समय में उपकप्तान बेन स्टोक्स 16 गेंद में आठ और ओली पोप बिना खाता खोले मैदान में जमे हुए हैं.

मेहमान टीम भारतीय टीम से पहली पारी के आधार पर अब भी 290 रनों से पीछे है. इंग्लैंड के लिए आउट होने वाले खिलाड़ी रोरी बर्न्‍स, डोम सिबली, डैन लॉरेंस, कप्तान जो रूट हैं. रोरी बर्न्‍स जहां बिना खाता खोले इशांत शर्मा का शिकार बनें. वहीं डोम सिबली (16) और डैन लॉरेंस (9) को रविचंद्रन अश्विन ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. विपक्षी टीम के कप्तान जो रूट (6) को अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे अक्षर पटेल ने आउट किया.

यह भी पढ़ें- Ind vs Eng 2nd Test 2021: बेन फॉक्स के बाद जो रूट के कमेंट से आगबबूला हुए Rishabh Pant, बीच मैदान में अकेले विपक्षी खिलाडियों की निकाली हेकड़ी

इससे पहले भारतीय टीम पहली पारी में 329 रन बनाने में कामयाब रही. टीम के लिए सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 161 रन की सर्वाधिक शतकीय पारी खेली. शर्मा ने अपनी इस उम्दा पारी के दौरान 231 गेंदों का सामना करते हुए 18 चौके एवं दो छक्के लगाए.

मेहमान टीम इंग्लैंड के लिए पहली पारी में स्पिन गेंदबाज मोइन अली (Moeen Ali) ने 29 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 128 रन खर्च कर सर्वाधिक चार सफलता प्राप्त की. अली ने कप्तान विराट कोहली, उपकप्तान अजिंक्य रहाणे, अक्षर पटेल और इशांत शर्मा को अपना शिकार बनाया.

यह भी पढ़ें- Ind vs Eng 2nd Test 2021: चेपक में Virat Kohli ने रचा नया कीर्तिमान, सचिन और राहुल द्रविड़ के खास क्लब में हुए शामिल

मोइन अली के अलावा टीम के लिए तेज गेंदबाज ओली स्टोन ने तीन, जैक लीच ने दो और जो रूट ने एक सफलता प्राप्त की. स्टोन ने जहां शुभमन गिल, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज को अपना शिकार बनाया. वहीं जैक लीच ने रोहित शर्मा एवं चेतेश्वर पुजारा और रूट ने रविचंद्रन अश्विन को पवेलियन का रास्ता दिखाया.

Share Now

संबंधित खबरें

\