Ind vs Eng 2nd T20I 2021: सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन को मिला टीम इंडिया में डेब्यू करने का मौका, यहां पढ़ें कैसा रहा है दोनों खिलाडियों का घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन
भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच जारी पांच मैचों की T20 श्रृंखला का दूसरा मुकाबला आज नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस अहम मुकाबले में टीम इंडिया के दो युवा होनहार खिलाड़ियों को T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला है.
Ind vs Eng 2nd T20 Match 2021: भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच जारी पांच मैचों की T20 श्रृंखला का दूसरा मुकाबला आज नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम (Narendra Modi Cricket Stadium) में खेला जा रहा है. इस अहम मुकाबले में टीम इंडिया के दो युवा होनहार खिलाड़ियों को T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला है. कप्तान विराट कोहली ने सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की जगह दूसरे T20 मुकाबले में ईशान किशन (Ishan Kishan) को मौका दिया है. वहीं ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल की जगह सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है.
बात करें दोनों खिलाड़ियों के क्रिकेट करियर के बारे में तो ईशान किशन ने अबतक झारखंड के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 44 मैच खेलते हुए 75 पारियों में 37.5 की एवरेज से 2665 रन बनाए हैं. किशन के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पांच शतक और 15 अर्धशतक दर्ज है. इसके अलावा उन्होंने लिस्ट A क्रिकेट में 77 मैच खेलते हुए 74 पारियों में 36.9 की एवरेज से 2549 और 95 T20 मैच खेलते हुए 89 पारियों में 28.6 की एवरेज से 2372 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें- Ind vs Eng 2nd T20I 2021: विराट कोहली ने जीता टॉस, टीम इंडिया करेगी पहले गेंदबाजी
इसके अलावा उन्होंने देश की प्रतिष्ठित टूर्नामेंट आईपीएल में 51 मैच खेलते हुए 46 पारियों में 28.8 की एवरेज से 1211 रन बनाए हैं. आईपीएल में उनके नाम सात अर्धशतक दर्ज है. वहीं बात करें उनके विकेटकीपिंग प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने आईपीएल में 16 कैच, एक रन आउट और दो स्टंपिंग किए हैं. इसके अलावा फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 91 कैच, एक रन आउट, 11 स्टंपिंग, लिस्ट A क्रिकेट में 88 कैच, आठ रन आउट, नौ स्टंपिंग और T20 क्रिकेट में 46 कैच, पांच रन आउट और सात स्टंपिंग किए हैं.
वहीं बात करें सूर्यकुमार यादव के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने घरेलू क्रिकेट में 77 फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच खेलते हुए 129 पारियों में 44.0 की एवरेज से 5326 रन बनाए हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 14 शतक और 26 अर्धशतक दर्ज है. इसके अलावा उन्होंने लिस्ट A क्रिकेट में 98 मैच खेलते हुए 87 पारियों में 37.5 की एवरेज से 2779 और 170 T20 मैच खेलते हुए 150 पारियों में 3567 रन बनाए हैं.
आईपीएल में सूर्यकुमार यादव के नाम 101 मैच खेलते हुए 86 पारियों में 2024 रन दर्ज है. आईपीएल में यादव ने 11 अर्धशतक लगाए हैं. वहीं बात करें उनके गेंदबाजी प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 24 और लिस्ट A एवं T20 क्रिकेट में क्रमशः छह-छह विकेट चटकाए हैं.