IND vs ENG, 2nd Semi-Final: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच होगी कांटे की टक्कर, इन धुरंधर खिलाड़ियों के बीच होगी कांटे की टक्कर
बता दें कि टीम इंडिया ने ग्रुप और सुपर 8 स्टेज में अजेय रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई है और वह इस मुकाबले में भी जीत हासिल करके फाइनल में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे. टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों हार झेलने के बाद अब टीम इंडिया की निगाहें इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड से अपना पिछला हिसाब-किताब चुकता करने पर होंगी.
T20 World Cup 2024 IND vs ENG: 2024 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप (2024 ICC Men's T20 World Cup) के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) का सामना इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (England National Cricket Team) के साथ खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला गुयाना (Guyana) के प्रोविडेंस स्टेडियम (Providence Stadium) में आज यानी 27 जून को रात आठ बजे से खेला गया. दोनों टीमों के बीच ये दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला होगा. वहीं पहला सेमीफाइनल मैच साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम (South Africa National Cricket Team) और अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Afghanistan National Cricket Team) के बीच खेला गया.
सुपर 8 के सभी मुकाबले खत्म हो चुके हैं और अब कल से सेमीफाइनल के मैच खेले जाएंगे. पहला मुकाबला अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच भारतीय समयानुसार सुबह छह बजे से खेला जाएगा. वहीं, दूसरा मैच रात आठ बजे टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच प्रोविंडेंस में खेला जाएगा. Virat Kohli Stats Against England: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ कुछ ऐसा हैं विराट कोहली का रिकॉर्ड, ‘रन मशीन’के आकंड़ो पर एक नजर
टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को सुपर-8 स्टेज में बाहर करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई है. मौजूदा सीजन में अब तक अजेय रही टीम इंडिया अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी. वहीं गत विजेता इंग्लैंड की टीम लगातार दूसरे सीजन के फाइनल मुकाबले में प्रवेश करना चाहेगी. ऐसे में दोनों टीमों के बीच रोचक मुकाबले की उम्मीद की जा सकती है. अब, टीम इंडिया के पास इंग्लैंड से टी20 वर्ल्ड कप 2022 की सेमीफाइनल हार का बदला चुकाने का मौका होगा.
बता दें कि टीम इंडिया ने ग्रुप और सुपर 8 स्टेज में अजेय रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई है और वह इस मुकाबले में भी जीत हासिल करके फाइनल में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे. टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों हार झेलने के बाद अब टीम इंडिया की निगाहें इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड से अपना पिछला हिसाब-किताब चुकता करने पर होंगी.
इन दिग्गज खिलाड़ियों के बीच होगी कांटे की टक्कर
विराट कोहली बनाम रीस टॉप्ली
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने इस वर्ल्ड कप में अब तक निराशाजनक प्रदर्शन किया हैं. सुपर-8 स्टेज में 24 गेंदों पर 24 और 28 गेंदों पर 37 रनों की पारियां खेलने के बाद विराट कोहली पिछले मैच में बिना खाता खोले हो पवेलियन लौट गए थे. हालांकि, टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबलों में विराट कोहली का प्रदर्शन अच्छा रहा हैं. इस मुकाबले में पॉवरप्ले में विराट कोहली का सामना बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रीस टॉप्ली से होगा. दोनों दिग्गजों के बीच यह आमना-सामना बेहद ही मजेदार होगा.
रोहित शर्मा बनाम जोफ्रा आर्चर
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पिछले मुकाबले में 41 गेंदों पर 92 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी. इस मैच में भी रोहित शर्मा कुछ ऐसी ही पारी खेलना चाहेंगे और अपनी टीम फाइनल तक का सफर तय करना चाहेंगे. लेकिन इस मैच में रोहित शर्मा के लिए इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर बड़ा खतरा बन सकते हैं. जोफ्रा आर्चर टी20 क्रिकेट में रोहित शर्मा को तीन बार आउट कर चुके हैं. इसीलिए, इस मैच में इन दोनों खिलाड़ियों का आमना-सामना देखने लायक रहेगा.
सूर्यकुमार यादव बनाम आदिल राशिद
टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इस वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. बांग्लादेश के खिलाफ सूर्यकुमार यादव अर्धशतकीय पारी खेलकर प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए थे. इस मुकाबले में भी सूर्यकुमार यादव अपने बल्ले से अपनी टीम की जीत में योगदान देना चाहेंगे. इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले सेमीफाइनल मुकाबले में सूर्यकुमार यादव का सामना अनुभवी स्पिनर आदिल रशीद से होगा. आदिल राशिद ने इस टूर्नामेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. आदिल राशिद बीच के ओवरों में सूर्यकुमार यादव के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं, इसीलिए दोनों खिलाड़ियों के बीच यह घमासान देखने लायक रहेगा.
फिल साल्ट बनाम जसप्रीत बुमराह
इंग्लैंड के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट अपने बल्लेबाजी से विरोधी टीम के छक्के छुड़ा देते हैं. हालांकि, इस मुकाबले में फिल साल्ट का सामना टीम इंडिया के सबसे अच्छे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से होगा, जो इस टूर्नामेंट में खतरनाक और बेहद ही किफायती गेंदबाजी कर रहे हैं. जसप्रीत बुमराह ने इस वर्ल्ड कप में अब तक मात्र 3.6 की इकोनॉमी से रन दिए हैं.
जोस बटलर बनाम अर्शदीप सिंह
इंग्लैंड के कप्तान और सलामी बल्लेबाज जोस बटलर इस मुकाबले में अपनी टीम के लिए सबसे महत्वपूर्ण बल्लेबाजों में से एक हैं. जोस बटलर ने यूएसए के खिलाफ पिछले मुकाबले में 38 गेंदों पर 83 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. हालांकि, सेमीफाइनल मैच में जोस बटलर का सामना टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह से होगा जो इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं. यह देखना बेहद ही दिलचस्प होगा कि कप्तान जोस बटलर इस मैच में अर्शदीप सिंह के सामने कैसा प्रदर्शन करते हैं.