IND vs ENG 2nd Semi-Final Stats And Record Preview: आज टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, आज के मैच में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड
भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Photo Credits: Twitter)

IND vs ENG, 2nd Semi-Final Records and Approaching Milestones: 2024 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप (2024 ICC Men's T20 World Cup) के सुपर-8 मुकाबले में भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) का सामना इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (England National Cricket Team) के साथ खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला गुयाना (Guyana) के प्रोविडेंस स्टेडियम (Providence Stadium) में आज यानी 27 जून को रात आठ बजे से खेला गया. दोनों टीमों के बीच ये दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला होगा. वहीं पहला सेमीफाइनल मैच साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम (South Africa National Cricket Team) और अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Afghanistan National Cricket Team) के बीच खेला गया. इस मुकाबले को जीतकर साउथ अफ्रीका ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली हैं.

मौजूदा सीजन में अब तक अजेय रही टीम इंडिया अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी. वहीं गत विजेता इंग्लैंड की टीम लगातार दूसरे सीजन के फाइनल मुकाबले में प्रवेश करना चाहेगी. ऐसे में दोनों टीमों के बीच रोचक मुकाबले की उम्मीद की जा सकती है. How To Watch IND vs ENG 2nd Semi-Final Live Streaming: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, जानें कब, कहां और कैसे उठाए मैच का लुफ्त

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को सेमीफाइनल में 10 विकेट से हराया था. इंग्लैंड ने जोस बटलर और एलेक्स हेल्स की अगुवाई में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया को करारी शिकस्त दी थी. टीम इंडिया के पास 11 साल के आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने का शानदार मौका है.

हेड टू हेड रिकॉर्ड

बता दें कि अब तक दोनों टीमों के बीच टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कड़ा मुकाबला देखने को मिला है. दोनों टीमों के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 23 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 12 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं, जबकि 11 मुकाबले इंग्लैंड की टीम ने अपने नाम किए हैं. दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबलों में सर्वोच्च स्कोर 224 रन है, जो टीम इंडिया ने साल 2021 में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बनाया था. सबसे कम टीम स्कोर 165 रन है.

आज के मुकाबले में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड

अर्शदीप सिंह 3 विकेट लेने में सफल रहे तो भारत का यह युवा गेंदबाज एक टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे.

हार्दिक पंड्या 3 विकेट लेने में सफल रहे तो हार्दिक इंग्लैंड के खिलाफ टी20I में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेदंबाज बन जाएंगे.

टी-20 वर्ल्डकप के इतिहास में रोहित शर्मा के नाम अबतक कुल 1154 रन दर्ज हैं. वहीं, कोहली ने 1207 रन बनाए हैं. ऐसे में रोहित के पास विराट का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा.

टीम इंडिया के खिलाफ आदिल राशिद एक विकेट और ले लेते हैं तो उनके 31 विकेट हो जाएंगे और बेहतरीन स्पिनर स्टुअर्ट ब्रॉड को पछाड़कर पहला स्थान अपने नाम कर लेंगे.

रोहित शर्मा महेला जयवर्धने के सबसे ज्यादा बाउंड्री जड़ने के रिकॉर्ड से सिर्फ पांच बाउंड्री दूर है. महेला जयवर्धने ने इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में 111 बाउंड्री जड़ी है.