Ben stokes Run Out Controversy: विराट कोहली ने अंपायर नितिन मेनन को समझाने के लिए किया यह काम, लेकिन उन्होंने कर दिया इग्नोर, देखें वीडियो

भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच पुणे स्थित महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए दूसरे वनडे मुकाबल में इंग्लैंड ने भारत को 39 गेंद शेष रहते छह विकेट से करारी शिकस्त दी. मैच के दौरान इंग्लिश सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (124) और ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स (99) ने विस्फोटक पारी खेली.

विराट कोहली और नितिन मेनन (Photo Credits: Twitter)

India vs England 2nd ODI Match 2021: भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच पुणे (Pune) स्थित महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम (Maharashtra Cricket Association Stadium) में शुक्रवार को खेले गए दूसरे वनडे मुकाबल में इंग्लैंड ने भारत को 39 गेंद शेष रहते छह विकेट से करारी शिकस्त दी. मैच के दौरान इंग्लिश सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) (124) और ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स (Ben Stokes) (99) ने विस्फोटक पारी खेली.

बता दें मैच के दौरान भारतीय पारी के 26वें ओवर में स्टोक्स रन आउट हो गए थे लेकिन खराब अंपायरिंग की वजह से उन्हें जीवनदान मिला. इस दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने मैदानी अंपायर नितिन मेनन  (Nitin Menon) को समझाने की भरसक कोशिश की लेकिन वो कोहली को नजरअंदाज करते हुए नजर आए. इस मौके के बाद स्टोक्स ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए महज 52 गेंदों में 99 रन ठोक डाले. नतीजा यह रहा कि भारतीय टीम 336 रन बनाने के बावजूद छह विकेट से हार गई.

यह भी पढ़ें- Ind vs Eng 3rd ODI 2021 Weather & Pitch Report: यहां पढ़ें तीसरे वनडे मुकाबले में कैसा रहेगा मौसम और विकेट का मिजाज

यह सब ड्रामा भुवनेश्वर कुमार के 26वें ओवर में घटा. भुवनेश्वर की गेंद पर स्टोक्स ने मिड विकेट की ओर शॉट खेला. इस दौरान उन्होंने तेजी से दो रन चुराने की कोशिश की लेकिन मिड विकेट पर तैनात कुलदीप यादव (kuldeep Yadav) ने तेजी से विकेटकीपर के पास थ्रो किया. स्टोक्स क्रीज के अंदर पहुंच पाते तबतक स्टंप्स की गिल्लियां बिखर चुकी थी.

मामला इतना क्लोज था कि इसे थर्ड अंपायर के पास रेफर करना पड़ा. टीवी रीप्ले में साफ दिखाया जा रहा था कि स्टोक्स के क्रीज के अंदर पहुंचने से पहले स्टंप्स की गिल्लियां बिखर चुकी थी, इसके बावजूद स्टोक्स को नॉट आउट करार दिया गया.

Share Now

\