IND vs ENG 1st Test Stats And Record Preview: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच कल से खेला जाएगा पहला टेस्ट मुकाबला, मैच में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड; यहां देखें आंकड़ें

पहला मुकाबला हैदराबाद में 25 से 29 जनवरी के बीच, दूसरा मुकाबला विशाखापट्टनम में 2 से 6 फरवरी के बीच, तीसरा मैच राजकोट में 15 से 19 फरवरी के बीच, चौथा मुकाबला रांची में 23 से 27 फरवरी के बीच और पांचवां मुकाबला धर्मशाला में 7 से 11 मार्च के बीच खेला जाएगा. सभी मुकाबले दिन में ही खेले जाएंगे.

Team India (Photo Credit: Twitter/@mufaddal_vohra)

IND vs ENG Test Series: टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड (England) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का आगाज कल यानी 25 जनवरी से हो रहा है. इस सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद (Hyderabad) के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Stadium) में खेला जाएगा. पहले मुकाबले के लिए दोनों टीमों ने हैदराबाद में जमकर पसीने बहाते नजर आए. दोनों ही टीमें अगले डेढ़ महीने तक इस टेस्ट सीरीज में व्यस्त रहेगी. यहां टीम इंडिया के दमदार घरेलू टेस्ट रिकॉर्ड को इंग्लैंड टीम अपने बैजबॉल स्टाइल से चुनौती देगी. ऐसे में इस सीरीज का हर क्रिकेट फैंस को बेसब्री से इंतजार है.

पहला मुकाबला हैदराबाद में 25 से 29 जनवरी के बीच, दूसरा मुकाबला विशाखापट्टनम में 2 से 6 फरवरी के बीच, तीसरा मैच राजकोट में 15 से 19 फरवरी के बीच, चौथा मुकाबला रांची में 23 से 27 फरवरी के बीच और पांचवां मुकाबला धर्मशाला में 7 से 11 मार्च के बीच खेला जाएगा. सभी मुकाबले दिन में ही खेले जाएंगे. IND vs ENG Test Series 2024: इंग्लैंड के लिए अच्छी खबर, शोएब बशीर को मिला वीजा; शनिवार तक टीम से जुड़ेंगे

कल के मुकाबले में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड

टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज बेन फॉक्स को 1000 रन का आंकड़ा पूरा करने के लिए 66 रनों की जरूरत है.

टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज ओली पोप को 50 कैच तक पहुंचने के लिए दो कैच की दरकार है.

क्रिकेट के सभी फॉरमेट में इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट 100 विकेट तक पहुंचने से सात विकेट दूर हैं.

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल अपने 50वें टेस्ट मैच से एक गेम दूर हैं.

टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को 150 विकेट तक पहुंचने के लिए दस विकेट की आवश्यकता है.

टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को 200 विकेट पूरे करने के लिए सिर्फ तीन विकेट की जरूरत है.

टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज आर अश्विन 500 टेस्ट विकेट पूरे करने से दस विकेट दूर हैं.

क्रिकेट के सभी फॉरमेट में टीम इंडिया के स्टार आलराउंडर रवींद्र जडेजा को 550 विकेट हासिल करने के लिए दो विकेट की जरूरत है.

इंटरनेशनल क्रिकेट में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स 300 विकेट तक पहुंचने से भी तीन विकेट दूर हैं.

टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को 700 विकेट तक पहुंचने के लिए दस विकेट की जरूरत है.

टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को 150 विकेट पूरे करने के लिए दो विकेट की दरकार है.

घरेलू सरजमीं पर टेस्ट मैचों में 200 विकेट पूरे करने के लिए टीम इंडिया के स्टार आलराउंडर रवींद्र जडेजा जडेजा को छह विकेट की आवश्यकता है.

घरेलू मैदान पर टेस्ट में 350 विकेट हासिल करने के लिए टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज आर अश्विन को 13 विकेट की जरूरत है.

Share Now

\