Ind vs Eng 1st Test 2021: चेन्नई में टीम इंडिया की सधी शुरुवात, इंग्लैंड ने लंच तक गंवाए अपने दो विकेट, पढ़ें स्कोर

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एक एक विकेट लिये जिससे भारत के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को लंच तक इंग्लैंड ने दो विकेट 67 रन पर गंवा दिये.

Ind vs Eng ( photo credit : PTI)

चेन्नई, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने एक एक विकेट लिये जिससे भारत के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को लंच तक इंग्लैंड ने दो विकेट 67 रन पर गंवा दिये. अपना सौवां टेस्ट खेल रहे कप्तान जो रूट  (Joe Root) चार और सलामी बल्लेबाज डोमिनिक सिब्ले (Dom Sibley) 26 रन बनाकर खेल रहे हैं. सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स (Rory Joseph Burns) और सिब्ले ने पहले विकेट के लिये 63 रन जोड़कर इंग्लैंड को मजबूत शुरूआत दी. दोनों बड़ी साझेदारी की ओर बढ रहे थे लेकिन बर्न्स ने अश्विन की गेंद पर गैर जरूरी रिवर्स स्वीप शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवाया.  विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने उनका आसान कैच लपका.

नये बल्लेबाज डैन लॉरेंस को बुमराह ने पगबाधा आउट किया. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आठवें ही ओवर में अश्विन को गेंद सौंप दी. सलामी बल्लेबाज सिब्ले और बर्न्स ने पहले घंटे संभलकर खेला. ईशांत और भारत में पहला टेस्ट खेल रहे बुमराह को उन्होंने समझदारी के साथ खेला और भारत को शुरूआती सफलता जल्दी नहीं लेने दी.  यह भी पढ़े: Ind vs Eng 1st Test 2021: बुमराह ने श्रीनाथ का रिकार्ड तोड़ा, इसके बारे में कोई कल्पना नहीं कर सकता

इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. श्रीलंका दौरे से बाहर रहे बेन स्टोक्स , जोफ्रा आर्चर और रोरी बर्न्स ने टीम में वापसी की है. विराट कोहली पितृत्व अवकाश के बाद टीम में लौटे हैं .

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\