Ind vs Eng 1st Test 2021: फिर पुराने रंग में नजर आए Rishabh Pant, देखें कैसे मैदान में Washington Sundar की ली चुटकी

भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच चेन्नई स्थित एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत को विकेट के पीछे एक बार फिर मस्ती के मूड में देखा गया.

ऋषभ पंत (Photo Credits: Facebook)

Ind vs Eng 1st Test Match 2021: भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच चेन्नई (Chennai) स्थित एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को विकेट के पीछे एक बार फिर मस्ती के मूड में देखा गया. दरअसल मैच के दौरान जब इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज डॉम सिबली (Dom Sibley) ने ऑलराउंडर खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) की एक गेंद को डिफेंड किया उसके बाद विकेट के पीछे से पंत को उनका उत्साह बढ़ाते हुए सुना गया. इस दौरान उन्होंने विकेट के पीछे से गाते हुए कहा, 'मेरा नाम है वॉशिंगटन, मुझे जाना है DC.'

बता दें यह कोई पहला मामला नहीं है. पंत हमेशा खिलाड़ियों को तरोताजा रखने के लिए विकेट के पीछे से ऐसे जोक मारते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी कुछ ऐसा ही किया था. उन्होंने वाशिंगटन सुंदर के 56वें ओवर में जब पेन और ग्रीन क्रीज पर थे उस वक्त विकेट के पीछे स्पाइडरमैन मूवी का थीम सांग गाया था जो सोशल मीडिया पर खुब वायरल हुआ.

यह भी पढ़ें- Ind vs Eng 1st Test 2021: ये काम कर कोहली ने जीता पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस का दिल, आप भी करेंगे सलाम

बात करें पंत के क्रिकेट करियर के बारे में तो चेन्नई टेस्ट को छोड़कर उन्होंने देश के लिए अबतक 16 टेस्ट मैच खेलते हुए 27 पारियों में 43.5 की एवरेज से 1088 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में पंत के नाम दो शतक और चार अर्धशतक दर्ज है. टेस्ट क्रिकेट में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 159 रन है.

टेस्ट क्रिकेट के अलावा उन्होंने देश के लिए 16 वनडे मैच खेलते हुए 14 पारियों में 26.7 की एवरेज से 374 रन बनाए हैं. इसके अलावा 28 T20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेलते हुए 25 पारियों में 20.5 की एवरेज से 410 रन बनाए हैं. वनडे में पंत के नाम एक और T20 क्रिकेट में दो अर्धशतक दर्ज है.

Share Now

संबंधित खबरें

India vs New Zealand ODI Stats: वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें

IND vs NZ 3rd ODI 2026, Indore Weather, Rain Forecast: इंदौर में बारिश बनेगी विलेन या फैंस उठाएंगे पूरे मैच का लुफ्त, मुकाबले से पहले जानें मौसम का हाल

India vs New Zealand 3rd ODI Match Preview: कल टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

India vs New Zealand 3rd ODI Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

\