Ind vs Eng 1st Test match 2021: मेहमान टीम इंग्लैंड ने टीम इंडिया को चेन्नई टेस्ट (Chennai Test) में 227 रनों से शिकस्त देते हुए चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है. इंग्लैंड द्वारा दिए गए 420 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरी भारतीय टीम 192 रनों पर सिमट गई. टीम के लिए कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ही इंग्लिश गेंदबाजों का दूसरी पारी में कुछ देर सामना कर पाए. कोहली ने जहां दूसरी पारी में 104 गेंदों का सामना करते हुए 72 रन बनाए, वहीं गिल ने भी अर्धशतकीय पारी खेली.
भारत के खिलाफ इंग्लैंड की मिली इस साहसिक जीत के बाद मेहमान टीम की चारो तरफ खुब प्रशंसा हो रही है. इसी कड़ी में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने भी ट्विटर पर ट्वीट करते हुए टीम को बधाई दी है. इसके अलावा उन्होंने टीम इंडिया को चेताया भी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'इंडिया, याद नहीं मैंने पहले ही चेतावनी दी थी की इतना जश्न ना मनाएं जब आपने ऑस्ट्रेलिया को उनके घर पर हराया था.'
India , yaad hai maine pehele hi chetawani di thi ke itna jasn na manaye jab aapne Australia ko unke ghar pe haraya tha 😉
— Kevin Pietersen🦏 (@KP24) February 9, 2021
यह भी पढ़ें- Ind vs Eng 1st Test 2021: इंग्लैंड की जीत पर दिग्गजों ने दी बधाई, कही ये बड़ी बात
बता दें कि चेन्नई टेस्ट में जीत दर्ज करने के साथ ही इंग्लैंड क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान जोए रूट (Joe Root) इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक टेस्ट मैच जीतने वाले कप्तान बन गए हैं. रूट की अगुवाई में अबतक इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने 47 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 26 मुकाबलों में उन्हें जीत मिली है.
जोए रूट से पहले इंग्लैंड (England) के लिए बतौर कप्तान सर्वाधिक टेस्ट मैच जीतने का रिकॉर्ड माइकल वॉगन (Michael Vaughan) के नाम था. वॉगन की कप्तानी में इंग्लैंड ने 51 मैचों में 26 सफलता प्राप्त की थी.