IND vs ENG 1st ODI: भारत ने इंग्लैंड को 10 विकेट से हराया, सीरीज में 1-0 की बनाई बढ़त

कप्तान रोहित शर्मा (76 नाबाद) और जसप्रीत बुमराह (6/19) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत यहां द ओवल में मंगलवार को खेले गए पहले वनडे मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 10 विकेट से मात दी, जिससे तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली

जसप्रीत बुमराह व रोहित शर्मा (Photo Credit: Twitter)

IND vs ENG 1st ODI: कप्तान रोहित शर्मा (76 नाबाद) और जसप्रीत बुमराह (6/19) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत यहां द ओवल में मंगलवार को खेले गए पहले वनडे मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 10 विकेट से मात दी, जिससे तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. इंग्लैंड के 110 रनों के जवाब में भारतीय टीम ने 18.4 ओवर में 114 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शानदार शुरुआत रही, क्योंकि सलामी बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा और शिखर धवन ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए टीम का स्कोर 10वें ओवर के बाद 50 के पार पहुंचा दिया.

इस बीच, दोनों ही बल्लेबाज इंग्लिश गेंदबाजों पर हावी होकर चौके और छक्कों के आसानी से लगा रहे थे, जिससे 15 ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना विकेट के 74 रन हो गया। टीम को जीतने के लिए अभी भी 37 रनों की जरूरत थी. 17वें ओवर में कार्स की गेंद पर छक्का मारकर कप्तान रोहित ने 49 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया.  इसके बाद भी उन्होंने एक चौका और एक छक्का लगाया.  18वें ओवर में शिखर ने मोईन अली की गेंद पर सिंगल लेकर भारत का स्कोर 100 रन पर पहुंच दिया.

इसके बाद, 18.4 ओवर में कार्स की गेंद पर शिखर ने चौका लगाकर 114 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया, जिससे तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाने के लिए भारत ने इंग्लैंड को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी। कप्तान रोहित छह चौके और पांच छक्कों की मदद से 58 गेंदों में 76 रन और शिखर ने चार चौके की मदद से 54 गेंदों में 31 रन बनाकर नाबाद रहे.

इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम की शुरूआत शर्मनाक रही, क्योंकि 7.5 ओवरों में 26 रनों के अंदर ही उनकी आधी टीम पवेलियन लौट गई, क्योंकि बुमराह और शमी ने उनके शीर्ष क्रम बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी.

इस दौरान, सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय, जो रूट, बेन स्टोक्स और लियाम लिविंगस्टोन बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए, जबकि फॉर्म में चल रहे जॉनी बेयरस्टो (7) भी ज्यादा देर तक टिक ना सके और चलते बने.

इसके बाद, कप्तान जोस बटलर और मोईन अली ने लड़खड़ाती पारी को संभालने का प्रयास किया, लेकिन मोईन (14) के आउट होते ही, अगले ओवर में शमी ने कप्तान बटलर (30) को चलता किया.

इस बीच, डेविड विली (21) और ब्रायडन कार्स (15) ने 35 रनों की साझेदारी की, जिससे इंग्लैंड 25.2 ओवर में 110 रनों पहुंच सका। यह भारत के खिलाफ इंग्लैंड का सबसे कम स्कोर है। वहीं, जसप्रीत बुमराह ने अपने करियर का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए छह विकेट चटकाए, जबकि मोहम्मद शमी ने तीन विकेट और प्रसिद्ध कृष्णा ने एक विकेट लिया.

Share Now

Tags

Ben Stokes Brydon Carrs captain Craig Overton David Willey England squad Famous Krishna Field First hardik pandya IND vs ENG IND vs ENG 1st ODI IND vs ENG 1st ODI Update India indian team jason roy Jasprit Bumrah Joe Root Jonny Bairstow Jos Buttler (c/w) Liam Livingstone Moeen Ali Mohammed Shami Opt Ravindra Jadeja Reece Topley Rishabh Pant Rishabh Pant wicketkeeper Rohit Sharma Shikhar Dhawan Shreyas Iyer Suryakumar Yadav Toss Win Yuzvendra Chahal Yuzvendra Chahal and the famous Krishna इंग्लैंड इंग्लैंड टीम ऋषभ पंत (विकेटकीपर) कप्तान कप्तान रोहित शर्मा क्रेग ओवरटन जसप्रीत बुमराह जीत जेसन रॉय जॉनी बेयरस्टो जो रूट जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर) टीम इंडिया टॉस डेविड विली फिल्डिंग फील्डिंग बेन स्टोक्स ब्रायडन कार्स और रीस टॉपले भारत भारतीय टीम मोईन अली मोहम्मद शमी युजवेंद्र चहल और प्रसिद्ध कृष्णा रवींद्र जडेजा रोहित शर्मा लियाम लिविंगस्टोन वनडे शिखर धवन श्रेयस अय्यर सूर्यकुमार यादव हार्दिक पांड्या

\