IND vs BAN Test Series: बांग्लादेश के खिलाफ रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट में करेंगे वापसी? इंजरी को लेकर मिला बड़ा अपडेट
टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट मैच खेला जा रहा हैं. टीम इंडिया ने मैच में अच्छी पकड़ बना ली हैं. इस बीच टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा के इंजरी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया हैं. रोहित शर्मा चोट की वजह से बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल रहे हैं. उनकी रिकवरी को लेकर अपडेट मिला है.
मुंबई: टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट मैच खेला जा रहा हैं. टीम इंडिया ने मैच में अच्छी पकड़ बना ली हैं. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पहली पारी में 404 रन और बांग्लादेश ने 150 रन बनाए. अब टीम इंडिया दूसरी पारी खेल रही है. टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा चोट की वजह से इस मैच में नहीं खेल रहे हैं. लेकिन रोहित की रिकवरी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में खेलते हुए नजर आएंगे. हालांकि इसको लेकर अभी तक आधिकारिक बयान नहीं आया है.
बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान रोहित शर्मा चोटिल हो गए थे. उनके अंगूठे में दूसरे वनडे मैच के दौरान चोट लग गई थी. जिसकी वजह से रोहित शर्मा पहले टेस्ट मैच में नहीं खेले. रोहित मुंबई लौट आए थे. लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रोहित शर्मा ने टीम मैनेजमेंट को खुद के उपलब्ध होने की जानकारी दी है. IPL 2023 Auction: आईपीएल ऑक्शन में इन युवा गेंदबाजों को अपनी टीम में लेना चाहेगी MI, नीलामी में लूटा सकती है करोड़ो रुपए
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट मैच में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. हालांकि इसको लेकर अभी तक बीसीसीआई या रोहित शर्मा का कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है. अगर रोहित शर्मा की वापसी होती है तो यह टीम इंडिया के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने अपडेट दिया है. उन्होंने बताया कि रोहित शर्मा अब ठीक हैं. हम चीजों को उलझाना नहीं चाहते हैं. लेकिन अब वे पहले से काफी बेहतर फील कर रहे हैं. रोहित को फिजियो ने दूसरे टेस्ट मैच के लिए क्लियरेंस दे दी है. वे एक-दो दिन में बांग्लादेश के लिए रवाना हों जाएंगे.
गौरतलब है कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा चोटिल होने के बाद भी बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच में शानदार प्रदर्शन किया था. रोहित ने मीरपुर में खेले गए दूसरे मुकाबले में नाबाद 51 रन बनाए थे. हालांकि टीम इंडिया को इस मैच में जीत नहीं मिली.
बता दें कि टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल आहिस्ता आहिस्ता अपने शतक की तरफ बढ़ रहे हैं. चाय ब्रेक के बाद टीम ने अच्छी शुरुआत करते हुए स्कोर को 150 रन के पार पहुंचा दिया है. चेतेश्वर पुजारा भी अच्छे लय में नजर आ रहे हैं. टीम इंडिया ने इस मैच में अपनी पकड़ बना ली हैं.