IND vs BAN Test Series: टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर ने शुभमन गिल को लेकर दिया बड़ा बयान, कहीं यह बात

टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच पहला टी20 मुकाबला खेला जा रहा हैं. टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में बेहतरीन शतक जड़ा. गिल ने 152 गेंदों में 110 रनों की बेहतरीन पारी खेली. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 3 छक्के और 10 चौके जड़े. उनकी इस बेहतरीन पारी के बाद टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने शुभमन गिल को को लेकर बड़ा बयान दिया है.

गिल और पुजारा के शतक

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और बांग्लादेश (Bangladesh) के बीच पहला टी20 मुकाबला खेला जा रहा हैं. टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubhman Gill) बेहतरीन फॉर्म में हैं. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में बेहतरीन शतक जड़ा. गिल ने पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 152 गेंदों में 110 रनों की बेहतरीन पारी खेली. उन्होंने कुछ दिन पहले जिम्बाब्वे के खिलाफ भी वनडे मैच में शतक जड़ा था. इस बीच टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने शुभमन गिल को को लेकर बड़ा बयान दिया है.

तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद वसीम जाफर ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से बातचीत के दौरान कहा कि ये अच्छी बात है कि गिल का टेस्ट शतक आया. उन्हें पहले ज्यादा मौके नहीं मिले थे. गिल एक क्लास प्लेयर हैं. विराट कोहली के बाद वह अगला सबसे बड़ा बल्लेबाज होगा. वह मेरे लिए तीनों फॉर्मेट का प्लेयर है. IND W vs AUS W 4th T20I Dream11 Team Prediction: ब्रेबोर्न स्टेडियम में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला के बीच खेला जाएगा चौथा टी20 मैच, यहां जानें बेस्ट फैंटेसी प्लेइंग इलेवन चुनने के Tips

बता दें कि टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे में चोटिल हो गए थे. चोटिल होने के बाद रोहित तीसरा वनडे नहीं खेल सके थे. हालांकि, अब दूसरे टेस्ट में उनकी वापसी की खबर सामने आई है. अगर ऐसा हुआ तो शुभमन गिल की ओपनिंग स्पॉट खतरे में पड़ सकती है. इसको लेकर वसीम जाफर ने सुझाव दिया कि शुभमन गिल ने अपने राज्य के लिए मिडल आर्डर में बल्लेबाजी की है. गिल पहले मिडल आर्डर में खेल चुके हैं. अगर आपको मिडल आर्डर में स्लॉट किया जाता है तो इसमें कोई बुराई नहीं है. क्योंकि आप स्पिन को अच्छी तरह से खेलना जानते हैं.

दूसरी पारी में शुभमन गिल ने जड़ा था शतक

बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट की दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज केएल राहुल 62 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं शुभमन गिल ने बेहतरीन शतक जड़ा. गिल ने अपनी पारी के दौरान 10 चौके और 3 छक्के जड़े. इसी के साथ गिल ने अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा.

Share Now

\