IND vs BAN, ICC CWC 2019: थर्ड अंपायर पर फूटा सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा, कहा- भारत के खिलाफ ही गलत निर्णय क्यों लेते हैं
थर्ड अंपायर पर फूटा सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा (Photo Credits: Twitter)

विश्व कप 2019 (World Cup 2019) में अंपायर्स (Umpires) के फैसलों को लेकर कई बार विवाद हो चुका है. भारत (India) के मैचों में भी अंपायर्स ने कई बार गलत निर्णय लिया. बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ चल रहे मैच में भी कुछ ऐसा ही हुआ. भारतीय खिलड़ियों ने बांग्लादेश के बल्लेबाज सौम्य सरकार के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील की थी मगर अंपायर ने उन्हें नॉट आउट करार दिया. इसके बाद कप्तान विराट कोहली ने रिव्यू लिया.

रिव्यू में अंपायर्स कॉल का निर्णय सामने आया और थर्ड अंपायर को संदेह था कि गेंद बल्ले पर लगी हैं कि नहीं. इसके मुताबिक भारत को रिव्यू का नुकसान नहीं होना चाहिए था मगर ऐसा नहीं हुआ. इसी वजह से सोशल मीडिया यूज़र्स थर्ड अंपायर को खूब ट्रोल कर रहे हैं. फैन्स का कहना है कि भारत के खिलाफ ही क्यों ऐसे फैसले लिए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें- IND vs BAG, CWC 2019: वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार चार विकेटकीपर के साथ मैदान में उतरी टीम इंडिया

आपको बता दें कि भारत ने आज पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश को 315 रनों का लक्ष्य दिया था. सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 104 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. बांग्लादेश की ओर से मुस्तफिजुर रहमान ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिये. लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी बांग्लादेश की टीम का स्कोर 33 ओवर्स तक 5 विकेट के नुकसान पर 177 रन था.[Poll ID="null" title="undefined"]