IND vs BAN, ICC CWC 2019: धोनी को पछाड़कर रोहित शर्मा ने हासिल किया ये बड़ा कीर्तिमान
रोहित शर्मा (Photo Credits : Getty Images)

बर्मिंघम (Birmingham) के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड (Edgbaston Cricket Ground) में आज भारत (India) और बांग्लादेश (Bangladesh) के बीच मुकाबला जारी है. आज के मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने विश्व कप 2019 का अपना चौथा शतक जड़ा. हिटमैन के करियर का ये 26वां शतक है. रोहित ने मैच में कई बड़े रिकॉर्ड बनाए. वह एम एस धोनी (MS Dhoni) को पछाड़कर एक दिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए.

रोहित शर्मा ने आज के मैच में 92 गेंदों पर 7 चौक्को और 6 छक्कों की मदद से 104 रनों की लाजवाब पारी खेली. सौम्या सरकार ने उन्हें पवेलियन वापस भेजा. रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में 230 छक्के लगा चुके हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड 225 छक्के लगाने वाले एम एस धोनी के नाम था. एक नजर डालिये इस सूची पर : -

रोहित शर्मा - 230

एम एस धोनी - 225

सचिन तेंदुलकर- 195

सौरव गांगुली- 189

युवराज सिंह - 153

यह भी पढ़ें- IND vs BAG, CWC 2019: वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार चार विकेटकीपर के साथ मैदान में उतरी टीम इंडिया

शतकीय पारी के बाद 554 रन के साथ रोहित शर्मा वर्ल्ड कप के लीडिंग रन स्कोरर भी बन गए. उन्होंने डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ दिया है.

आपको बता दें कि भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ केएल राहुल ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. राहुल ने 92 गेंदों पर 77 रन की अहम पारी खेली. 38 ओवर्स तक भारत का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 238 रन था. क्रीज़ पर ऋषभ पंत और विराट कोहली मौजूद थे.