IND vs BAN, ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 40वें मुकाबले में आज बर्मिंघम (Birmingham) के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड (Edgbaston Cricket Ground) में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय सलामी बल्लेबाजों ने बांग्लादेश (Bangladesh) के गेदबाजों की जमकर खबर ली.
जी हां पहले टीम इंडिया के उपकप्तान रोहित शर्मा ने आज मात्र 92 गेदों का सामना करते हुए 7 चौके और 5 छक्के की मदद से 104 रनों की पारी खेलते हुए अपने वनडे क्रिकेट करियर का 26वां शतक जड़ा, इसके बाद मैदान में उनके साथी बल्लेबाज के एल राहुल ने भी उम्दा बल्लेबाजी करते हुए 92 गेदों में 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 77 रनों की शानदार पारी खेली.
Now it's KL Rahul's turn to raise his bat for 50!#BANvIND | #CWC19 pic.twitter.com/k7cHdtjbED
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) July 2, 2019
बता दे की के एल राहुल के वनडे क्रिकेट करियर यह चौथा अर्धशतक रहा. राहुल अपने दूसरे वनडे क्रिकेट करियर के शतक से आज 23 रनों से आज चूक गए. हालांकि उन्होंने आज रोहित शर्मा के साथ पहले विकेट के लिए 29.2 ओवर में 180 रनों की महत्वपूर्ण साझदारी निभाई.
यह भी पढ़ें- IND vs BAG, CWC 2019: वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार चार विकेटकीपर के साथ मैदान में उतरी टीम इंडिया
फिलहाल टीम इंडिया के लिए कप्तान विराट कोहली (18) और ऋषभ पंत (11) रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम का स्कोर 36 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 217 रन है.