IND vs BAN, CWC 2019: डेविड वॉर्नर को पछाड़ते हुए रोहित शर्मा वर्ल्ड कप-2019 में रनों की सूची में पहुंचे टॉप पर

भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा यहां जारी आईसीसी विश्व कप-2019 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर पहुंच गए हैं. रोहित ने इस सूची में आस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ दिया है.

रोहित शर्मा (Photo Credits: Getty Images)

IND vs BAN, ICC Cricket World Cup 2019: भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा यहां जारी आईसीसी विश्व कप-2019 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर पहुंच गए हैं. रोहित ने इस सूची में आस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ दिया है. रोहित ने मंगलवार को बांग्लादेश के खिलाफ यह उपलब्धि हासलि की. उनके छह मैचों में अब 528 रन हो गए हैं. इससे पहले डेविड वार्नर सर्वाधिक रनों के मामले में शीर्ष पर चल रहे थे. वार्नर के टूर्नामेंट के आठ मैचों में 516 रन हैं.

रोहित इस दौरान वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए और इस मामले में उन्होंने महेंद्र सिह धोनी को पीछे छोड़ दिया है. रोहित के अबतक 230 छक्के हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें- IND vs BAN, CWC 2019: भारत बनाम बांग्लादेश मैच के दौरान बुजुर्ग महिला फैन का भी जोश दिखा हाई, देखें तस्वीरें

रोहित वनडे में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में विश्व में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं. उनसे आगे अब क्रिस गेल, शाहिद अफरीदी और सनथ जयसूर्या हैं.

Share Now

\