मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और बांग्लादेश (Bangladesh) के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज (Test Series) का दूसरा मुकाबला शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला गया. दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को तीन विकेट से हराकर सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया. 145 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए टीम इंडिया 74 रनों पर सात विकेट गंवाकर काफी मुश्किल में दिख रही थी, लेकिन आर अश्विन (R Ashwin) ने 42 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए टीम को शानदार जीत दिलाई. गेंदबाजी में भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था और इसी वजह से अश्विन को मैन ऑफ द मैच चुना गया. अवार्ड पाने के बाद आर अश्विन ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बताया है कि मैच को लेकर उनकी सोच क्या है. IND vs BAN 2nd Test: टीम इंडिया ने बांग्लादेश का किया सूपड़ा साफ, रोमांचक मुकाबले में मेजबान को 3 विकेट से रौंदा; सीरीज पर किया कब्जा
टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर आर अश्विन ने कहा कि हमारे पास ज्यादा बल्लेबाजी नहीं बची थी. यह उन मैचों में से एक था जिसे हमने तब अपने हाथों से जाने दिया जबकि हम उसे आसानी से जीत सकते थे. श्रेयस अय्यर ने बेहतरीन बल्लेबाजी की. कई बार ऐसी परिस्थितियों में आपको ऐसा लगता है कि आपको चीजों से आगे जाने की आवश्यकता है. बांग्लादेश ने अच्छी लाइन पर गेंदबाजी की और मुझे लगता है कि हमने अपने डिफेंस पर भरोसा नहीं दिखाया. यहां की पिच बहुत अच्छी है, लेकिन मुझे लगता है कि गेंद बहुत जल्द नरम हो गई. बांग्लादेश की तारीफ होनी चाहिए क्योंकि उन्होंने कई मौकों पर हमारे ऊपर दबाव बनाने में कामयाब रहें.
आर अश्विन ने दूसरे टेस्ट मैच में किया बेहतरीन प्रदर्शन
भारत के स्टार स्पिनर आर अश्विन ने दूसरे टेस्ट मैच में बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया. इस मुकाबले में पहले गेंदबाजी में अश्विन ने कुल 6 विकेट अपने नाम किए जिसमें पहली पारी में उनके द्वारा चटकाए गए चार विकेट भी शामिल हैं. दूसरी पारी में टारगेट का पीछा करते हुए जब टीम इंडिया मुश्किल में थीं, तब अश्विन ने अपने अनुभव और सूझबूझ का परिचय देते हुए 62 गेंदों में नाबाद 42 रनों की शानदार पारी खेली और टीम इंडिया को यादगार जीत दिलाई.
इस सीरीज के बाद डब्लूटीसी के पॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया दूसरे स्थान पर बरकरार है. वहीं ऑस्ट्रेलिया पहले स्थान पर बनी हुई हैं. साउथ अफ्रीका तीसरे और श्रीलंका चौथे स्थान पर है. डब्लूटीसी फाइनल में जगह बनाने के लिए कुल चार टीमें रेस में बनी हुई है.
संक्षिप्त स्कोर: बांग्लादेश ने 73.5 ओवर में 227 और 70.2 ओवर में 231 रन. टीम इंडिया 86.3 ओवर में 314 और 47 ओवर में 145/7 (रविचंद्रन अश्विन 42 नाबाद, अक्षर पटेल 34; मेहदी हसन मिराज 5/63, शाकिब अल हसन 2/50. टीम इंडिया ने टेस्ट मैच तीन विकेट से जीत ली.