Ind vs Ban 2nd Test 2019: मोहम्मद शमी की तूफानी गेंदबाजी के सामने विराट कोहली ने दिखाई दरियादिली, देखें वीडियो
विराट कोहली (Photo Credits: Getty Images)

India vs Bangladesh 2nd Test Match 2019: भारत बनाम बांग्लादेश के बीच आज कोलकाता (Kolkata) के ईडन गार्डन (Eden Gardens) क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले में भारतीय तेज गेदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मेहमान टीम को पहली पारी में महज 106 रनों पर ऑल आउट कर दिया. टीम के लिए अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने जहां महज 22 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक पांच सफलता प्राप्त की, वहीं उनके साथी गेंदबाज उमेश यादव और मोहम्मद शमी ने भी क्रमशः तीन और दो विकेट चटकाए.

मैच के दौरान भारतीय गेदबाजों का खौफ इस कदर रहा कि मेहमान टीम के खिलाड़ी खुद को विकेट के उपर बचाते हुए नजर आए. इस दौरान विपक्षीय टीम के विकेटकीपर खिलाड़ी लिटोन दास (Liton Das) भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की गेंद पर घायल हो गए. शमी की यह गेंद लिटोन दास के सीधे हेलमेट से टकराई. यह भी पढ़ें- Ind vs Ban 2nd Test 2019: इबादत हुसैन की खतरनाक गेंद पर पवेलियन लौटे रोहित शर्मा, गेंद का स्विंग देखकर हैरान रह गए साथी खिलाड़ी

बाउंसर लगने के बाद लिटोन थोड़े असहज लगे लेकिन उन्होंने खुद को संभालते हुए अगली गेंद पर चौका लगाया. शमी की बाउंसर पर लगी चोट का असर लिटोन को अगले ओवर में समझ आया और उन्होंने अंपायर को इसके बारे में बताया. लंच के पहले इशांत के ओवर को चौथी गेंद के बाद लिटोन दास ने मैदान से जानें का फैसला लिया.

वहीं लिटोन दास के बाद बांग्लादेशी बल्लेबाज नईम हसन भी मोहम्मद शमी की एक तेज गेंद पर घायल हो गए. इस दौरान नईम को थोड़ी चोंट भी लगी जिसके कारण मैच थोड़ी देर के लिए रुक गया था. इसी बीच भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपने फीजियो नितिन पटेल को मैदान पर नईम की चोंट देखने के लिए बुलाया जिसे देखकर सभी लोग विराट की तारीफ करने लगे.