IND vs BAN 1st Test: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में विराट कोहली मचा सकते हैं कोहराम, आंकड़े पर एक नजर

कल से टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच चटगांव में खेला जाएगा. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली पहले टेस्ट मैच में अपने बल्ले से कोहराम मचा सकते हैं. बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में विराट कोहली का रिकॉर्ड शानदार रहा हैं. विराट कोहली के आंकड़ों पर नजर डालते हैं.

(Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में करारी हार का सामना करना पड़ा था. वनडे सीरीज में बांग्लादेश ने टीम इंडिया को 2-1 से हराया था. वहीं, वनडे सीरीज के बाद अब दोनों टीमें 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. इस सीरीज का पहला टेस्ट कल यानी 14 दिसंबर से चटगांव में खेला जाएगा. वहीं, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से टीम इंडिया के लिए यह टेस्ट सीरीज बेहद अहम मानी जा रहीं है. टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में विराट कोहली पर सबकी नजरे रहेंगी.

टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली के आंकड़े

बता दें कि लिमिटेड ओवर फॉर्मेट टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली शानदार फॉर्म से गुजर रहे हैं, लेकिन देखना दिलचस्प होगा कि टेस्ट फॉर्मेट में किंग कोहली का प्रदर्शन कैसा रहता है. विराट कोहली के आंकड़े नजर डालें तो, विराट कोहली का बल्ला बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट फॉर्मेट में खूब कोहराम मचाया है. बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली ने 4 टेस्ट मैचों में 392 रन बनाए हैं. बांग्लादेश के खिलाफ कोहली का एवरेज 78.40 जबकि स्ट्राइक रेट 77.78 का रहा है. ये आंकड़े बयां कहते हैं कि टेस्ट मैचों में विराट कोहली को बांग्लादेश के गेंदबाज खूब रास आते हैं. IND vs BAN, 1st Test: पहले टेस्ट में इन दिग्गजों के साथ मैदान में उतर सकती हैं टीम इंडिया, प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

टेस्ट मैचों में बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली का सर्वाधिक स्कोर 204 रन है. इसके अलावा किंग कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ 2 शतक जड़ा है. वहीं, टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली के आंकड़ों पर नजर डालें तो कोहली ने अब तक 102 टेस्ट मैच खेले हैं. 102 टेस्ट मैचों में 49.69 की औसत और 55.69 के एवरेज से विराट कोहली ने 8074 रन बनाए हैं. इस दौरान किंग कोहली ने 27 शतक के अलावा 28 बार फिफ्टी का आंकड़ा पार किया है. जबकि टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली का सर्वाधिक स्कोर नाबाद 254 रन है.

Share Now

संबंधित खबरें

WI W vs BAN W, 3rd ODI Match Winner Prediction: तीसरे वनडे में बांग्लादेश को हराकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी वेस्टइंडीज, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

IND vs ENG 2025, MA Chidambaram Stadium Pitch Stats & Records: चेन्नई में खेला जाएगा भारत बनाम इंग्लैंड दूसरा टी20, मैच से पहले जानें के एमए चिदम्बरम स्टेडियम की पिच रिपोर्ट, रिकॉर्ड्स, मोस्ट रन, विकेट समेत खास आंकड़े

IND vs ENG 2nd T20I 2025 Preview: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में जीत का सिलसिला बरक़रार रखना चाहेगी टीम इंडिया, मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड्स, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग समेत सारे डिटेल्स

PAK vs WI 2nd Test 2025 Mini Battle: पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज दूसरे टेस्ट की मिनी बैटल्स ये खिलाड़ी मचाएंगे कोहराम, जो बदल सकते हैं मैच का रुख

\