Ind vs Ban 1st Test: चेतेश्वर पुजारा ने टेस्ट में बनाया ये खास रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले भारत के आठवें बल्लेबाज बने

भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला जहूर अहमद स्टेडियम में खेला जा रहा हैं. टीम इंडिया की कमान ओपनर केएल राहुल संभाल रहे हैं. कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. वहीं, इस टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया हैं.

Photo Credits: BCCI/Twitter

मुंबई: टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला जहूर अहमद स्टेडियम में खेला जा रहा हैं. टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. अच्छी शुरूआत के बाद टीम इंडिया की पारी लड़खड़ा गई हैं. सलामी बल्लेबाज केएल राहुल, शुभमन गिल और विराट कोहली सस्ते में निपट गए. इस बीच पहले दिन का खेल खत्म हो गया हैं. पहले दिन के खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने छह विकेट खोकर 278 रन बना लिए हैं. श्रेयस अय्यर 82 रन बनाकर खेल रहे हैं. बांग्लादेश की तरफ से तैजुल इस्लाम ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए हैं.

शुभमन गिल के आउट होने के बाद नंबर तीन बल्लेबाज़ी करने आए उप-कप्तान चेतेश्वर पुजारा टीम को स्थिर स्थिति में लाए. इस पारी को खेलते हुए चेतेश्वर पुजारा भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले आठवें बल्लेबाज बन गए हैं. चेतेश्वर पुजारा अपने टेस्ट करियर में 6882 रन पूरे कर चुके हैं और अपनी इस पारी में वो 11 चौकों की मदद से 90 रनों की शानदार पारी खेली. भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में दिग्गज बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर नंबर वन पर मौजूद हैं. सचिन ने अपने टेस्ट करियर में 15921 रन बनाए हैं. Ind vs Ban Day 1 Test Live Score: पहले दिन का खेल हुआ खत्म, श्रेयस अय्यर शतक के करीब; टीम इंडिया का स्कोर 278/6

अब चेतेश्वर पुजारा भी इस लिस्ट में आठवें नंबर पर शामिल हो गए हैं. चेतेश्वर पुजारा ने पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ दिलीप वेंगसरकर को टेस्ट रनों के मालमे में पीछे छोड़ दिया है. दिलीप वेंगसरकर ने अपने टेस्ट करियर में 6868 रन बनाए थे. सचिन तेंदुलकर के बाद राहुल द्रविड़ टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने में दूसरे नंबर पर मौजूद हैं.

राहुल द्रविड़ ने अपने टेस्ट करियर में कुल 13265 रन बनाए हैं. इसके अलावा तीसरे स्थान पर टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर (10122 रन) हैं. वीवीएस लक्ष्मण 8781 रनों के साथ नंबर चार, वीरेंद्र सहवाग 8503 रनों के साथ नंबर पांच पर हैं. वहीं, विराट कोहली 8075 रनों के साथ नंबर छह, सौरव गांगुली 7212 रनों के साथ नंबर सात और चेतेश्वर पुजारा 6879 रनों के साथ नंबर आठ पर आ गए हैं.

बता दें कि चेतेश्वर पुजारा ने साल 2010 में टीम इंडिया के लिए टेस्ट में डेब्यू किया था, जब से लेकर अब तक पुजारा ने 96 टेस्ट मैच खेले हैं. इन मैचों की 164 पारियों में पुजारा ने 43.81 की औसत से 6792 रन (आज का मैच छोड़कर) बनाए हैं. इस दौरान पुजारा के बल्ले से 18 शतक और 33 अर्धशतक निकले हैं. वहीं उनका हाई स्कोर 206* रनों का रहा है.

Share Now

संबंधित खबरें

IND vs ENG, 1st T20I 2025 Match Full Highlights: पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 7 विकेट से रौंदा, अभिषेक शर्मा ने खेली धमाकेदार पारी, सीरीज में 1-0 की बनाई बढ़त; यहां देखें IND बनाम ENG मैच का पूरा हाइलाइट्स

International Cricket Match Schedule For Tomorrow: कल क्रिकेट में इन टीमों के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, बस एक क्लिक पर जानें लाइव प्रसारण सहित 23 जनवरी के सभी मुकाबलों का पूरा शेड्यूल

India Beat England, 1st T20I 2025 Match Scorecard: कोलकाता में अभिषेक शर्मा की आंधी में उड़ें इंग्लिश गेंदबाज, टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बनाई बढ़त; यहां देखें IND बनाम ENG मैच का स्कोरकार्ड

IND vs ENG, 1st T20I 2025 Match Scorecard: पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को महज 132 रनों पर समेटा, वरुण चक्रवर्ती ने चटकाए 3 विकेट, जोस बटलर ने खेली तूफानी पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

\