IND vs BAN, 1st Test: पहले टेस्ट में इन दिग्गजों पर होगी सबकी निगाहें, मचा सकते हैं कोहराम

इंडिया का रिकॉर्ड टेस्ट में टीम बांग्लादेश के खिलाफ बेहतरीन है और वह उस रिकॉर्ड को बरकरार रखने की उम्मीद से कल मैदान में उतरेगी. टीम इंडिया के पास पहले टेस्ट के लिए कप्तान रोहित शर्मा, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और दिग्गज आलराउंडर रवींद्र जडेजा नहीं होंगे, लेकिन केएल राहुल की अगुवाई वाली टीम में कोई कमी दिखाई नहीं दे रही है.

Team India (Photo Credits: Twitter)

Ind vs Ban, 1st Test: टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कल यानी 14 दिसंबर से खेला जाएगा. ये मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा. कल से शुरू होने वाले पहले मुकाबले में टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर सकते हैं. वहीं, विराट कोहली का भी रिकॉर्ड बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में शानदार रहा हैं. पहले टेस्ट मुकाबले में इन दिग्गज खिलाड़ियों पर सबकी निगाहें टिकी होंगी.

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान केएल राहुल तेज गेंदबाजों में उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को मौका दे सकते हैं. ऐसे में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट और नवदीप सैनी को बाहर किया जाएगा. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल की दौड़ में आगे बढ़ने के लिए टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ 2-0 से टेस्ट सीरीज जीतनी होगी. IND W vs AUS W 3rd T20: कल खेला जाएगा टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टी20 मुकाबला, घर बैठे ऐसे उठाएं मैच का लुप्त

इन दिग्गजों पर होगी सबकी निगाहें

विराट कोहली

विराट कोहली के आंकड़े नजर डालें तो, विराट कोहली का बल्ला बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट फॉर्मेट में जमकर कोहराम मचाया है. बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली ने 4 टेस्ट मैचों में 392 रन बनाए हैं. बांग्लादेश के खिलाफ कोहली का एवरेज 78.40 जबकि स्ट्राइक रेट 77.78 का रहा है. टेस्ट मैचों में बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली का सर्वाधिक स्कोर 204 रन है. इसके अलावा किंग कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ 2 शतक जड़ा है. वहीं, टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली के आंकड़ों पर नजर डालें तो कोहली ने अब तक 102 टेस्ट मैच खेले हैं. 102 टेस्ट मैचों में 49.69 की औसत और 55.69 के एवरेज से विराट कोहली ने 8074 रन बनाए हैं.

आर अश्विन

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन अगर 8 विकेट चटका लेते हैं, तो वह टीम इंडिया के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले का एक अनोखा रिकॉर्ड को तोड़ देंगे. आर अश्विन अगर बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में 8 विकेट और चटका देते हैं, तो वह अनिल कुंबले को पीछे छोड़ते हुए नया इतिहास रच देंगे.  8 विकेट लेने के साथ ही आर अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 450 विकेट चटकाने वाले भारत के पहले और दुनिया के दूसरे गेंदबाज बन जाएंगे. अनिल कुंबले ने 93 टेस्ट मैचों में 450 विकेट हासिल किए हैं. आर अश्विन के एक नाम अभी 86 टेस्ट मैचों में 442 विकेट दर्ज हैं.

केएल राहुल

टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा की गैरहाजिरी में केएल राहुल को टीम की कमान सौंपी गई हैं. ऐसे में केएल राहुल के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी. अगर केएल राहुल की अगुआई वाली टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिनप (WTC) का फाइनल खेलना है तो उन्हें सभी मैच जीतने जरूरी हैं. ऐसे में केएल राहुल पर सबकी निगाहें टिकी होंगी.

Share Now

\