IND vs AUS, WTC Final 2023: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें, अपने प्रदर्शन से मचा सकते हैं कोहराम
टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship Final 2023) फाइनल मुकाबला लंदन (London) के द ओवल स्टेडियम (The Oval Stadium) में 7 से 11 जून तक खेला जाएगा. सभी फैंस की निगाहें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पर टिकी हुई हैं. वहीं टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली अपनी पुरानी लय में वापस आ गए हैं. इसके साथ ही अजिंक्य रहाणें के आने से मिडिल ऑर्डर को भी मजबूती मिल गई है.

इस फाइनल मुकाबले के लिए दोनों टीमों ने अपनी तैयारियों में जुटी हुई है. इस महा मुकाबले में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा करते नजर आएंगे. वहीं ऑस्ट्रेलिया की कमान पैट कमिंस के हाथों में रहेगी. लगातार दूसरी बार टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है और ऑस्ट्रेलिया पहली बार डब्लूटीसी फाइनल खेलेगी. Virat Kohli Stats: ऑस्ट्रेलिया के मुख्य गेंदबाजों के खिलाफ ऐसा हैं विराट कोहली का प्रदर्शन, यहां देखें चौका देने वाले आंकड़े

इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर

विराट कोहली: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली टी20, वनडे और टेस्ट क्रिकेट में भी पूरी तरह से अपने लय में वापसी कर चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली अपने बल्ले से मुकाबले को एक तरफा बदलने का दम भी रखते हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरुलु सीरीज में पिछले बार विराट कोहली ने करीब चार साल बाद टेस्ट में शतक लगाया था. टीम इंडिया को चैंपियन बनाने में विराट कोहली अहम किरदार अपना सकते हैं.

मोहम्मद शमी: टीम इंडिया के स्टार पेसर मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी गेंदबाजी से कोहराम मचा सकते हैं. मोहम्मद शमी ऑट्रेलियाई बल्लेबाजों को धूल चटाने में सक्षम हैं. टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भुमिका निभा सकते हैं.

रविंद्र जडेजा: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने गेंद और बल्ले दोनों से ही कोहराम मचा सकते हैं. पिछली बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में रविंद्र जडेजा ने अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों से ही कहर ढाया था. इस बार भी रविंद्र जडेजा से टीम इंडिया को काफी उम्मीदें होंगी.

चेतेश्वर पुजारा: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अहम भूमिका निभा सकते हैं. वहीं चेतेश्वर पुजारा अगर मैदान पर खड़े हो गए, तो वो ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को विकेट लिए काफी मसक्कत करनी पड़ सकती हैं. हालांकि चेतेश्वर पुजारा तीसरे बल्लेबाज हैं, जो टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का ख़िताब जीतवा सकते हैं.

अंजिंक्य रहाणे: टीम इंडिया के स्टार मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने काफी समय बाद वापसी की है. आईपीएल के 16वें सीजन में अजिंक्य रहाणे ने शानदार प्रदर्शन दिखाया था, जिसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में खेलने का मौका मिला है. वहीं अजिंक्य रहाणे का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी बढ़िया रहा हैं.