Virat Kohli Stats: ऑस्ट्रेलिया के मुख्य गेंदबाजों के खिलाफ ऐसा हैं विराट कोहली का प्रदर्शन, यहां देखें चौका देने वाले आंकड़े
Virat Kohli (Photo: Facebook)

मुंबई: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 (World Test Championship Final 2023) का फाइनल मुकाबला टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच सात जून से खेला जाना है. इस बड़े मुकाबले के लिए दोनों टीमों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. इस महा मुकाबले में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) करते नजर आएंगे. वहीं ऑस्ट्रेलिया की कमान पैट कमिंस (Pat Cummins) के हाथों में रहेगी. टीम इंडिया ने लगातार दूसरी बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है और ऑस्ट्रेलिया पहली बार डब्लूटीसी फाइनल खेलेगी.

ये मुकाबला टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के लि ए खास रहने वाला है. इन दिनों विराट कोहली अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे हैं. फ़िलहाल विराट कोहली डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए इंग्लैंड पहुंच चुके हैं. जहां टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओवल टेस्‍ट मैच खेलना है और यह मुकाबला विराट कोहली के लिए खास रहने वाला है. किंग कोहली के पास इस मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करने का मौका है. Rohit Sharma: इंग्लैंड के द ओवल स्टेडियम में पिछली बार रोहित शर्मा बने थे टीम इंडिया के ‘संकट मोचन’, खेली थी शानदार शतकीय पारी

विराट कोहली बनाम पैट कमिंस

बता दें कि फाइनल मुकाबले में विराट कोहली की ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस से रोचक भिड़ंत होने की पूरी संभावना है. इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि विराट कोहली पैट कमिंस के खिलाफ उतने सहज नहीं हैं जितने अन्य गेंदबाजों के खिलाफ हैं . विराट कोहली टेस्ट में पैट कमिंस के खिलाफ 10 पारियों में 16.40 की औसत और 33.19 की स्ट्राइक रेट के साथ 247 गेंदों में महज 82 रन बना पाए हैं. तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने विराट कोहली को 5 बार आउट किया हैं.

विराट कोहली बनाम जोश हेडलवुड

ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख तेज गेंदबाजों में से एक जोश हेजलवुड भी डब्लूटीसी के फाइनल में विराट कोहली की कड़ी परीक्षा लेते हुए नजर आएंगे. विराट कोहली ने जोश हेजलवुड के खिलाफ 14 टेस्ट पारियों में 55.66 की औसत और 49.85 की स्ट्राइक रेट से 167 रन बटोरे हैं. विराट कोहली ने 335 गेंदों का सामना करते हुए जोश हेजलवुड के विरुद्ध 21 चौके और 1 छक्का जड़ा है. टेस्ट क्रिकेट में जोश हेजलवुड ने किंग कोहली को 3 बार पवेलियन भेजा हैं.

विराट कोहली बनाम मिचेल स्टार्क

आगामी मुकाबले में मिचेल स्टार्क और कोहली की टक्कर भी आकर्षण का केंद्र होगी. दोनों खिलाड़ियों के बीच अब तक 17 पारियों में आमना-सामना हो चुका है. इस दौरान विराट कोहली ने 73.00 की औसत और 58.09 की स्ट्राइक रेट से 219 रन बनाए हैं. मिचेल स्टार्क की 377 में से 279 गेंदों पर विराट कोहली कोई रन नहीं बना पाए. मिचेल स्टार्क ने टेस्ट में 3 बार विराट कोहली को पवेलियन भेजा है.

विराट कोहली बनाम नाथन लियोन

ऑस्ट्रेलिया टीम के फिलहाल सबसे अनुभवी स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन भी विराट कोहली को काफी हद तक रोकने में कामयाब रहे हैं. नाथन लियोन के खिलाफ किंग कोहली ने 1,002 गेंदों का सामना करते हुए 73.00 की औसत और 50.99 की स्ट्राइक रेट से 511 रन बनाए हैं. नाथन लियोन 31 पारियों में विराट कोहली को 7 बार आउट कर चुके हैं.

विराट कोहली बनाम ऑस्ट्रेलिया

वैसे विराट कोहली से ऑस्ट्रेलिया इसलिए भी भयभीत है क्योंकि उनके आंकड़े काफी शानदार हैं. विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 मैचों की 42 पारियों में 48.26 की औसत और 52.25 की स्ट्राइक रेट से 1,979 रन बनाए हैं. 186 के हाईएस्ट स्कोर के साथ रन मशीन कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 शतक और 5 अर्धशतक ठोके हैं. डब्लूटीसी फाइनल में विराट कोहली को रोकने के लिए ऑस्ट्रेलिया पूरी मेहनत करेगी.