IND vs AUS, WTC Final 2023: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुछ ऐसा हैं अजिंक्य रहाणे का टेस्ट में रिकॉर्ड, देखें दिलचस्प आंकड़े

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी अजिंक्य रहाणे ने काफी शानदार प्रदर्शन की है. वहीं ऑस्ट्रेलिया का घर हो या भारतीय सरजमीं पर अजिंक्य रहाणे ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की धूल चटाई है. अजिंक्य रहाणे ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 मैचों की 32 पारियों में 37.59 की औसत और 52.08 की इकॉनमी के साथ 1090 रन बनाए हैं. इस दौरान अजिंक्य रहाणे ने 2 शतक और 5 अर्शतक भी लगाए हैं.

Virat Kohli, Ajinkya Rahane (Photo Credit: ESPN Cricinfo)

मुंबई: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 (World Test Championship Final 2023) का फाइनल मुकाबला टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच सात जून से खेला जाना है. इस बड़े मुकाबले के लिए दोनों टीमों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. इस महा मुकाबले में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) करते नजर आएंगे. वहीं ऑस्ट्रेलिया की कमान पैट कमिंस (Pat Cummins) के हाथों में रहेगी. टीम इंडिया ने लगातार दूसरी बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है और ऑस्ट्रेलिया पहली बार डब्लूटीसी फाइनल खेलेगी.

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने अपने आईपीएल प्रदर्शन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. वहीं, अजिंक्य रहाणे काफी लंबे समय के बाद टीम इंडिया के लिए खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी अजिंक्य रहाणे ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक उम्दा प्रदर्शन किया है. The Oval Ground Stats: पिछले 13 सालों में ऐसा हैं द ओवल ग्राउंड का रिकॉर्ड, डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले देखें टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के दिलचस्प आंकड़े

अजिंक्य रहाणे का टेस्ट करियर

बता दें कि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने अब तक टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में 82 मैचों की 140 पारियों में 38.5 की औसत के साथ 4931 रन बनाए हैं. इस दौरान अजिंक्य रहाणे के बल्ले से 12 शतक और 25 अर्धशतक भी निकलें हैं. अजिंक्य रहाणे का 188 का हाईएस्ट स्कोर रहा है. वहीं अजिंक्य रहाणे अपनी खराब फॉर्म के चलते टीम इंडिया से बाहर हो गए थे, लेकिन आईपीएल 2023 में अफने शानदार प्रदर्शन ने उन्होंने अपनी जगह खुद बनाई है.

टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसा रहा प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी अजिंक्य रहाणे ने काफी शानदार प्रदर्शन की है. वहीं ऑस्ट्रेलिया का घर हो या भारतीय सरजमीं पर अजिंक्य रहाणे ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की धूल चटाई है. अजिंक्य रहाणे ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 मैचों की 32 पारियों में 37.59 की औसत और 52.08 की इकॉनमी के साथ 1090 रन बनाए हैं. इस दौरान अजिंक्य रहाणे ने 2 शतक और 5 अर्शतक भी लगाए हैं. इसके अलावा अजिंक्य रहाणे का 147 रनों का हाईएस्ट स्कोर भी हैं.

आईपीएल 2023 में अजिंक्य रहाणे ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेला था और इस सीजन अजिंक्य रहाणे एक अलग ही अंदाज में नजर आए थे. अजिंक्य रहाणे ने इस सीजन में कई बेहतरीन पारीयां खेली है. वहीं अजिंक्य रहाणे ने 16वें सीजन कुल 166 गेंदों का सामना किया है और 282 रन बनाए हैं. इसके साथ ही 35.25 की औसत रही है. वहीं इस सीजन में अजिंक्य रहाणे के बल्ले से 13 छक्के भी निकलें हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

India vs New Zealand ODI Stats: वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें

IND vs NZ 3rd ODI 2026, Indore Weather, Rain Forecast: इंदौर में बारिश बनेगी विलेन या फैंस उठाएंगे पूरे मैच का लुफ्त, मुकाबले से पहले जानें मौसम का हाल

India vs New Zealand 3rd ODI Match Preview: कल टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

India vs New Zealand 3rd ODI Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

\