IND vs AUS U19 World Cup 2022 Semifinal, Live Cricket Streaming Online: कब, कहां और कैसे देखें टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट

टीम इंडिया और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच मैच भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे खेला जाएगा. दोनों के बीच मैच एंटीगा में खेला जाएगा. यह पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के अनुकूल है हालांकि शुरुआत में इस पिच पर तेज गेंदबाजों को काफी मदद प्राप्त होती है. शानदार फॉर्म में चल रहे टीम इंडिया के बल्लेबाजों से बेहतर बल्लेबाजी की उम्मीद होगी.

टीम इंडिया ने अंडर 19 एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका को हराया (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्‍ट्रेलिया (Australia) के बीच आज एंटीगा के कूलिज क्रिकेट ग्राउंड में अंडर 19 वर्ल्‍ड कप (U19 World Cup) का सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा. क्वाटरफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश (Bangladesh) को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई. ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान (Pakistan) को हराकर सेमीफाइनल में एंट्री की थी. टीम इंडिया ने रिकॉर्ड 10वीं बार सेमीफाइनल में जगह बनाई. अंडर-19 वर्ल्ड कप की बात करें तो टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 7 बार भिड़ंत हुई है. IND vs BAN U19 World Cup 2022, Live Cricket Streaming Online: कब, कहां और कैसे देखें टीम इंडिया और बांग्लादेश की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट

बता दें कि इस महामुकाबले में टीम इंडिया की कमान जहां यश धुल के हाथों में है. वहीं, ऑस्‍ट्रेलिया की अगुवाई कूपर कोनोली कर रहे हैं. स रोमांचक मुकाबले को क्रिकेट प्रेमी देश में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं, वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर देखने को मिलेगी. मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा. मैच का लाइव प्रसारण आप स्‍टार स्‍पोर्ट्स 1/1 एचडी, स्‍टार स्‍पोर्ट्स 1 हिंदी/ 1 एचडी हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 3, स्‍टार स्‍पोर्ट्स 1 तमिल, 1 तेलुगु और 1 कन्‍नड़ पर होगा.

बता दें कि टीम इंडिया के बल्लेबाज निशांत सिंधू ने नियमित कप्तान यश धुल की अनुपस्थिति में टीम की शानदार अगुआई की. टीम इंडिया के कप्तान यश धुल और शेख रशीद दोनों टीम के लिये महत्वपूर्ण बल्लेबाज हैं और टूर्नामेंट के शुरूआती मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अच्छी फॉर्म में दिख रहे थे.

टीम इंडिया के पास हरनूर सिंह, अंगकृष रघुवंशी, राज बावा के अलावा धुल और रशीद जैसे बल्लेबाज हैं. धुल ने पहले मैच में 82 रन बनाये थे. गेंदबाजी में रवि कुमार ने बांग्लादेश के खिलाफ पांच ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट चटकाये थे. टीम इंडिया ने अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराया था. टीम इंडिया लगातार चौथी बार सेमीफाइनल खेलेगा. अब सामने ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम है.

टीम इंडिया और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच मैच भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे खेला जाएगा. दोनों के बीच मैच एंटीगा में खेला जाएगा. यह पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के अनुकूल है हालांकि शुरुआत में इस पिच पर तेज गेंदबाजों को काफी मदद प्राप्त होती है. शानदार फॉर्म में चल रहे टीम इंडिया के बल्लेबाजों से बेहतर बल्लेबाजी की उम्मीद होगी.

टीम इंडिया-ऑस्ट्रेलिया हेड टू हेड

अंडर 19 क्रिकेट में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की टीमें अब तक 7 वनडे मुकाबले खेले हैं. जिसमें टीम इंडिया ने 5 मैच जीते हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम 2 मैच ही जीत पाई है. ऐसे में भारत का पलड़ा फिर भारी है.

संभावित प्लेइंग इलेवन:

भारत अंडर-19: अंगक्रिश रघुवंशी, हरनूर सिंह, शेख रशीद, यश ढुल (कप्तान), निशांत सिंधु, राजवर्धन हैंगरगेकर, कौशल तांबे, रवि कुमार, गर्व सांगवान, आराध्या यादव, विक्की ओस्तवाल.

ऑस्ट्रेलिया अंडर-19: कूपर कोनोली (कप्तान), कैंपबेल केलावे, टीग वीली, एडेन काहिल,कोरे मिलर, जैक सिनफील्ड, टोबियास स्नेल, विलियम साल्जमैन, जैक निसबेट, लाचलान शॉ, टाम व्हाइटनी.

Share Now

संबंधित खबरें

NZ W vs AUS W, 1st ODI Match 2024 Live Streaming In India: न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज होगी कांटे की टककर, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

NZ W vs AUS W, 1st ODI 2024 Match Winner Prediction: न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज में बढ़त बनाने के इरादे से उतरेगी ऑस्ट्रेलिया, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

NZ W vs AUS W, 1st ODI Match Preview: पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर देने के लिए उतरेगी न्यूजीलैंड, मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकार्ड्स, पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

NZ W vs AUS W, 1st ODI Match 2024 Key Players To Watch Out: न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

\