IND vs AUS Test Series: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैचों में इन भारतीय बल्लेबाज़ों ने लगाए हैं सबसे ज़्यादा दोहरे शतक, यहां देखें लिस्ट
चेतेश्वर पुजारा (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: इस साल टीम इंडिया (Team India) पहली टेस्ट सीरीज़ (Test Series) ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ 9 फरवरी से खेलेगी. दोनों टीमों के बीच फरवरी-मार्च के महीने में चार टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेली जानी हैं. वनडे (ODI) और टी20 इंटरनेशनल (T20 International) की तरह ही टीम इंडिया इस साल की पहली टेस्ट सीरीज़ भी भारत में खेलने वाली. सीरीज़ का पहला मैच 9 फरवरी से नागपुर (Nagpur) के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Vidarbha Cricket Association Stadium) में सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा. पिछले 10 सालों में घरेलू टेस्ट मैचों में टीम इंडिया के आंकड़े काफी शानदार रहे हैं.

इस सीरीज़ में टीम इंडिया के टेस्ट स्पेशलिस्ट कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा पर काफी दारोमदार होगा. चेतेश्वर पुजारा टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार फॉर्म में नजर आते हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में अब तक चेतेश्वर पुजारा कुल 2 दोहरे शतक जड़ चुके हैं. IND vs AUS Test Series: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज़ में विराट कोहली के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, इतने रनों की है दरकार

इन बल्लेबाज़ों ने जड़े हैं सबसे ज़्यादा दोहरे शतक

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में अब तक सबसे ज़्यादा दोहरे शतक लगाने की लिस्ट में सचिन तेंदुलकर, चेतेश्वर पुजारा और वीवीएस लक्ष्मण शामिल हैं.

सचिन तेंदुलकर- 2 दोहरे शतक

चेतेश्वर पुजारा- 2 दोहरे शतक

वीवीएस लक्ष्मण- 2 दोहरे शतक

रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं चेतेश्वर पुजारा

बता दें कि टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. इस बॉर्डर-गावस्कर सीरीज़ में चेतेश्वर पुजारा 2 दोहरे शतक लगा सकते हैं. इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए 2 टेस्ट मैचों की सीरीज़ में चेतेश्वर पुजारा शानदार फॉर्म में नजर आये थे. सीरीज़ के पहले मैच में चेतेश्वर पुजारा ने 90 और 102* रनों की पारी खेली थी. वहीं दूसरे टेस्ट में उन्होंने 24 और 6 रनों की पारी खेली थी. इस टेस्ट सीरीज़ में चेतेश्वर पुजारा हाई रन स्कोरर रहे थे और उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज़’ का खिताब से भी नवाजा गया था.