IND vs AUS Test Series: इंदौर टेस्ट जीतकर स्टीव स्मिथ ने रचा इतिहास, 13 साल में भारतीय सरजमीं पर यह कारनामा करने वाले दूसरे कप्तान
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 9 विकेट से हरा दिया. इस दौरान मैच में कप्तानी कर रहे स्टीव स्मिथ ने भारतीय सरजमीं पर खास उपलब्धि हासिल की.
मुंबई: स्टीव स्मिथ (Steve Smith) की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया (Team India) को 9 विकेट से हरा दिया. इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम चार मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) में वापसी करने में कामयाब रही. ऑस्ट्रेलिया टीम को तीसरा टेस्ट जिताने में स्मिथ की शानदार कप्तानी जिम्मेदार रही. इस मुकाबले को जीतने के बाद वह भारतीय सरजमीं पर व्यक्तिगत उपलब्धि हासिल की.
अगर देखा जाए तो साल 2010 के बाद से स्टीव स्मिथ दुनिया के केवल दूसरे कप्तान हैं जिन्होंने भारत में 2 टेस्ट मैच जीते हैं. इस मामले में स्मिथ ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलेस्टेयर कुक की बराबरी कर ली हैं. पिछले 13 साल में भारतीय सरजमीं पर दुनिया के सिर्फ दो कप्तान 2 टेस्ट मैच जीतने में सफल रहे. साल 2012 में एलेस्टेयर कुक की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम चार टेस्ट खेलने भारत दौरे पर आई. उस सीरीज में इंग्लैंड टीम ने टीम इंडिया को मुंबई और कोलकाता टेस्ट में हराया था. IND vs AUS Test Series: टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खूब बोलता है चेतेश्वर पुजारा का बल्ला, यहां देखें चौंकाने वाले हैं आंकड़े
उसके बाद साल 2017 में स्टीव स्मिथ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने पुणे टेस्ट में टीम इंडिया को 333 रन से हराया था. वहीं स्टीव स्मिथ की कप्तानी में इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 9 विकेट से हराया. इस तरह लगभग 11 साल बाद स्टीव स्मिथ भारतीय सरजमीं पर एलेस्टेयर कुक का रिकॉर्ड बराबर करने में कामयाब रहे.
टीम इंडिया 2-1 से आगे
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही मौजूदा टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे है. नागपुर में खेले गए पहले पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को एक पारी और 132 रन से हराया था. वहीं दिल्ली टेस्ट में टीम इंडिया नेऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से रौंदा था. सीरीज में 0-2 से पिछड़ने के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम दबाव में थी. ऐसे में पैट कमिंस की गैरहाजिरी में स्टीव स्मिथ इंदौर टेस्ट में टीम का बेहतरीन नेतृत्व करते हुए शानदार जीत दर्ज की.
साल 2018 के बाद स्टीव स्मिथ पहली बार टेस्ट में कप्तानी कर रहे थे. स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के सफल कप्तान हैं. अब तक स्टीव स्मिथ ने 37 टेस्ट मैचों में कंगारू टीम की कप्तानी की है जिनमें 21 टेस्ट जीते और 10 मुकाबले हारे हैं. इस दौरान 6 टेस्ट ड्रॉ रहे.