IND vs AUS Test Series: नागपुर में किंग कोहली का शानदार रिकॉर्ड, अब टेस्ट में भी चलेगा विराट मचाएंगे कोहराम
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला कल से नागपुर में खेला जाएगा. नागपुर में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली का रिकॉर्ड शानदार रहा है. इस मैदान पर किंग कोहली का सर्वाधिक स्कोर 213 का है.
मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) के नागपुर (Nagpur) में टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीमें कल से आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) का पहला मुकाबला होगा. टीम इंडिया की निगाहें होंगी लगातार चौथी बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का खिताब पर कब्जा करने के लिए. वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम लगातार पिछली तीन हार का बदला पूरा करने के लिए मैदान में उतरेगी. टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के ऊपर हर किसी की नजरें होंगी.
हाल ही में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में जोरदार वापसी करते हुए अपना जलवा बिखेरा था. वनडे क्रिकेट में किंग कोहली ने बांग्लादेश के बाद श्रीलंका के खिलाफ दो शतक लगाकर धूम मचाई थी. अब फैंस को इंतजार है टेस्ट क्रिकेट में उनके जादू को देखने का. IND vs AUS Test Series: चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली के निशाने पर ये बड़े रिकॉर्ड, इस खास लिस्ट में हो सकते हैं शामिल
बता दें कि विराट कोहली ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की चार पारियों में महज 45 रन बनाए थे. अब देखना दिलचस्प होगा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किंग कोहली टेस्ट क्रिकेट कमाल कर पाते हैं या नहीं. वैसे ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ विराट का शानदार रिकॉर्ड है. ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ विराट कोहली ने 20 टेस्ट मैचों में 1682 रन बनाए हैं जिसमें 7 शतक शामिल हैं. आगामी सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में कल से खेला जाएगा. इस मैदान पर भी विराट कोहली का शानदार रिकॉर्ड है.
टीम इंडिया के धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली ने नागपुर में 3 टेस्ट मैच खेले हैं और उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है. इस मैदान पर वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं. चार पारियों में विराट कोहली ने इस मैदान पर 354 रन बनाए हैं जिसमें दो शतक शामिल हैं. इस मैदान पर विराट कोहली के बल्ले से एक डबल सेंचुरी भी निकली है और उनका बेस्ट स्कोर 213 का है जो उन्होंने साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था. इस मैदान पर विराट कोहली ने 88.50 की औसत से रन बटोरे हैं.
टीम इंडिया का स्क्वॉड (पहले दो टेस्ट)
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर (पहले टेस्ट से बाहर होने की खबरें), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव.