IND vs AUS Test Series: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर, जसप्रीत बुमराह बन सकते हैं टीम का हिस्सा
9 फरवरी से टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज शुरू होने जा रहा हैं. इस बीच टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर सामने आई हैं. पिछले लंबे समय से अनफिट चल रहे टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एनसीए में प्रैक्टिस करना शुरू कर दिया है, ऐसे में उनके तीसरे टेस्ट में खेलने की उम्मीद जताई जा रही है.
मुंबई: ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ 4 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज (Border-Gavaskar Test Series) शुरू होने से पहले टीम इंडिया (Team India) के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. लंबे समय से क्रिकेट मैदान से दूर चल रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में नेट्स पर गेंदबाजी करना शुरू कर दिया है. इससे इस बात की अब उम्मीद लगाई जा रही है कि बुमराह सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में खेलते हुए दिख सकते हैं.
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पिछले साल सितंबर से पीठ की चोट से जूझ रहे हैं, जिसकी वजह से बुमराह लगातार कई अहम सीरीज ने नहीं खेल पाए. अगर जसप्रीत बुमराह तीसरे टेस्ट मैच से पहले अपनी फिटनेस को साबित करने में कामयाब हो जाते हैं तो उनके धर्मशाला में खेलते नजर आ सकते है. बीसीसीआई के एक सूत्र ने मीडिया को बताया कि जसप्रीत बुमराह ने नेट्स में गेंदबाजी करना शुरू कर दिया है. हम सभी को उम्मीद करनी चाहिए कि वह जल्द फिट घोषित हो जाएं. IND-W vs SA-W SA T20I Tri-Series 2023 Final Live Streaming: T20I महिला ट्राई-सीरीज़ में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज खेला जाएगा फाइनल मुकाबला, जानें कब- कहां और कैसे देखें लाइव एक्शन
9 फरवरी को खेला जाएगा पहला टेस्ट मैच
बता दें कि टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच में खेली जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का पहला टेस्ट मैच 9 फरवरी से शुरू होगा. दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट नागपुर में खेला जाएगा. फिलहाल बीसीसीआई ने पहले 2 टेस्ट मैचों के लिए ही टीम का एलान किया है जिसमें तेज गेंदबाजी में मोहम्मद शमी, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और जयदेव उनादकट का विकल्प मौजूद है.
वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के नजरिए से टीम इंडिया के लिए ये टेस्ट सीरीज जीतना बेहद जरूर है. अगर टीम इंडिया यह टेस्ट सीरीज 2-0 से उससे ज्यादा के अंतर से अपने नाम करती है तो टीम इंडिया डब्लूटीसी के फाइनल में जगह पक्की कर लेगी. वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई टीम को लेकर बात की जाए तो उनकी भी जगह फाइनल में लगभग पक्की मानी जा रही है.