IND Vs AUS Test Series 2020-21: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, Umesh Yadav लौट स्वदेश

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी चार मैचों की टेस्ट का तीसरा मुकाबला सात जनवरी से 11 जनवरी के बीच सिडनी स्थित सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. तीसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. दरअसल दूसरे टेस्ट मैच में पिंडली की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण तेज गेंदबाज उमेश यादव सहज नजर नहीं आ रहे थे और वह मैदान से लंगडाते हुए बाहर गए.

उमेश यादव हुए चोटिल (Photo Credits; ANI)

IND Vs AUS Test Match 2020-21: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच जारी चार मैचों की टेस्ट का तीसरा मुकाबला सात जनवरी से 11 जनवरी के बीच सिडनी (Sydney) स्थित सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) में खेला जाएगा. तीसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. दरअसल दूसरे टेस्ट मैच में पिंडली की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) सहज नजर नहीं आ रहे थे और वह मैदान से लंगडाते हुए बाहर गए. वहीं अब खबर आ रही है कि उनकी चोट गंभीर है इसलिए वह बाकी मैचों में शिरकत नहीं करेंगे और वह स्वदेश लौट आए हैं.

बता दें कि यादव ने मेलबॉर्न टेस्ट (Melbourne Test) की दूसरी पारी में टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई थी. उन्होंने मेजबान टीम के सलामी बल्लेबाज जो बर्न्स (Joe Burns) को चार रन के व्यक्तिगत स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया. यादव ने मेलबॉर्न टेस्ट की दूसरी पारी में 3.3 ओवर की गेंदबाजी करते हुए पांच रन खर्च कर एक सफलता प्राप्त की. इस टेस्ट मैच की पहली पारी में उन्होंने 12 ओवर फेंके, लेकिन उन्हें कोई सफलता हाथ नहीं लगी थी.

यह भी पढ़ें- IND Vs AUS 3rd Test: ऑस्ट्रेलिया को तीसरे टेस्ट मैच में धूल चटाने के लिए टीम इंडिया में हुई इस स्टार बल्लेबाज की एंट्री, BCCI ने खास अंदाज में किया स्वागत (Watch Video)

बात करें उमेश यादव के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए अबतक 48 टेस्ट मैच खेलते हुए 94 इनिंग्स में 148 विकेट चटकाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में यादव के नाम तीन बार पांच और पांच बार चार विकेट लेने का कारनामा है. टेस्ट क्रिकेट में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 88 रन खर्च कर छह विकेट है.

इसके अलावा उन्होंने देश के लिए 75 वनडे मैच खेलते हुए 73 इनिंग्स में 106 और सात T20 मैच खेलते हुए सात इनिंग्स में नौ विकेट चटकाए हैं. आईपीएल में यादव के नाम 121 मैच खेलते हुए 120 इनिंग्स में 119 सफलता दर्ज है.

Share Now

संबंधित खबरें

IND U19 vs BAN U19, ICC Under 19 World Cup 2026 7th Match Scorecard: बुलावायो में टीम इंडिया ने बांग्लादेश के सामने रखा 239 रनों का टारगेट, वैभव सूर्यवंशी और अभिज्ञान कुंडू ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

Fatima Jatoi and Arohi Mim: भारत में क्यों ट्रेंड कर रहे हैं पाकिस्तान-बांग्लादेश के ‘लीक वीडियो’? साइबर एक्सपर्ट्स ने किया बड़ा खुलासा

IND U19 vs BAN U19, ICC Under 19 World Cup 2026 7th Match Live Score Update: बुलावायो में टीम इंडिया बनाम बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा हैं हाईवोल्टेज मुकाबला; यहां देखें मैच का लाइव स्कोरकार्ड

IND U19 vs BAN U19, ICC Under 19 World Cup 2026 7th Match Live Toss And Scorecard: बुलावायो में बांग्लादेश के कप्तान मोहम्मद अज़ीज़ुल हकीम तमीम ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

\